Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को कहा ‘डोनाल्ड ट्रंप’, अमिताभ बच्चन ने दिया ये करारा जवाब

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को कहा ‘डोनाल्ड ट्रंप’, अमिताभ बच्चन ने दिया ये करारा जवाब

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में जुबानी जंग भी जारी है. दोनों टीमों की तकरार को लेकर अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर आ गए हैं.

Advertisement
  • March 22, 2017 10:59 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी टेस्ट सीरीज में जुबानी जंग भी जारी है. दोनों टीमों की तकरार को लेकर अब भारतीय कप्तान विराट कोहली ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के निशाने पर आ गए हैं. ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने कोहली की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कर दी है. जिसके बाद अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब दिया है.
 
कप्तान कोहली का बल्ला इस सीरीज में शांत है और रांची टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने एक बार कोहली को निशाना बना लिया है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कोहली को स्पोर्ट्स की दुनिया का डोनाल्ड ट्रंप करार दिया है क्योंकि कोहली ने भी मीडिया को हर चीज के लिए दोषी ठहराना शुरू कर दिया है.
 
 
ऑस्ट्रेलिया की न्यूज वेबसाइट ‘द डेली टेलिग्राफ’ के मुताबिक जैसे अमेरिका के राष्ट्रपति अपने विवादों के लिए अक्सर मीडिया को दोषी ठहराते हैं, वैसे ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली करते हैं.
 
अमिताभ का जवाब
इसके बाद सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया है कि आस्ट्रेलियाई मीडिया ने विराट को खेलों का डॉनल्ड ट्रंप बताया है. आस्ट्रेलियाई मीडिया का यह स्वीकार करने के लिए धन्यवाद कि वह विजेता हैं और राष्ट्रपति हैं.
 
बता दें कि बेंगुलुरु टेस्ट मैच से शुरू हुए डीआरएस विवाद के बाद से ही सीरीज विवादों में आ गई थी. इस विवाद ने इतना तूल पकड़ने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) आमने सामने आ गए थे.
 
इसके बाद आपसी बातचीत से मामला सुलझा लिया गया था. वहीं रांची टेस्ट के ड्रॉ होने के बाद कोहली ने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ियों ने फिजियो पैट्रिक फरहत पर तंज कसे. जिसके बाद भी दोनों टीमों के बीच तनाव बढ़ा है.

Tags

Advertisement