नई दिल्ली : आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में जडेजा और अश्विन के बीच चल रही नंबर वन की रेस पर विराम लग गया है. इस रेस में जडेजा ने बाजी मारी और अश्विन को पीछे छोड़ते हुए नंबर वन टेस्ट गेंदबाज की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया.
आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन जडेजा और नंबर दो अश्विन के बीच 37 प्वाइंट का फासला है. जडेजा के 899 प्वाइंट हैं जबकि अश्विन के 862 अंक. बाएं हाथ के स्पिनर के लिए ये पहला मौका है जब वो टेस्ट के टॉप गेंदबाज बने हैं. वो नंबर वन तक पहुंचने वाले वो तीसरे भारतीय गेंदबाज हैं.
रांची टेस्ट से पहले तक जडेजा और अश्विन एक साथ नंबर वन पर बरकरार थे, लेकिन रांची टेस्ट में 9 विकेट चटकाकर जडेजा नंबर वन की रेस में अश्विन को पीछे छोड़ने में कामयाब रहे. रांची टेस्ट में अश्विन को सिर्फ 2 विकेट मिले. रवीन्द्र जडेजा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में अब तक 3 टेस्ट में 21 विकेट झटक चुके हैं और वो सबसे सफल गेंदबाज हैं.
इसके अलावा जडेजा इस समय दुनिया के नंबर वन इकॉनोमिकल टेस्ट गेंदबाज भी हैं. वैसे जडेजा ने नंबर वन टेस्ट गेंदबाज की कुर्सी संभाली तो रांची टेस्ट में दोहरा शतक जड़ने वाले पुजारा ने बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर वन की कदम बढा दिए हैं.
मौजूदा आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में 861 प्वाइंट के साथ पुजारा नंबर दो बल्लेबाज हैं. यानी उनसे आगे अब सिर्फ ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ हैं, जिनके 941 अंक हैं. रांची में दोहरे शतक से पुजारा को 6 पायदान का फायदा हुआ है, जबकि पुजारा से पीछे रूट तीसरे और विराट चौथे नंबर के टेस्ट बल्लेबाज हैं.