रांची : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा है. इस मैच में उन्होंने एक बेहद खास विश्व रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अश्विन ने रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के अंतिम दिन सोमवार को ग्लेन मैक्सवेल को आउट कर डेल स्टेन के एक सत्र में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. यह सत्र 2016-17 में अश्विन का 78वां विकेट है. अश्विन ने इस सत्र में 12वें टेस्ट मैचों में 25.51 की औसत से ये विकेट हासिल किए.
इससे पहले विश्व क्रिकेट में एक सत्र में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में अब तक अश्विन दूसरे नंबर पर थे. उन्हें शीर्ष पर मौजूद दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज पेसर डेल स्टेन की बराबरी के लिए दो विकेट चाहिए थे और अश्विन ने रांची टेस्ट में दो ही विकेट हासिल कर लिए.
इस सत्र में अश्विन के पास अभी एक टेस्ट मैच और बाकी है जो कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धर्मशाला में होगा. अश्विन जैसे ही उस टेस्ट में अपना पहला विकेट लेंगे, वो इस महान रिकॉर्ड की सूची में अकेले शीर्ष पर कायम हो जाएंगे. इस क्रम में अश्विन के बाद लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा हैं जिनके खाते में इस सत्र में 67 विकेट हैं. अश्विन और जडेजा के पास नया रिकॉर्ड बनाने के लिए अभी एक टैस्ट बाकी है. जडेजा टेस्ट गेंदबाजी में अश्विन के साथ सयुंक्त रूप से नंबर एक गेंदबाज हैं.