एक और विकेट लेते ही अश्विन तोड़ देगें डेल स्टेन का ये बड़ा रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. पांचवें दिन तक चले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए. इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने डेल स्‍टेन के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Advertisement
एक और विकेट लेते ही अश्विन तोड़ देगें डेल स्टेन का ये बड़ा रिकॉर्ड

Admin

  • March 20, 2017 4:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. पांचवें दिन तक चले इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए. इस मैच में भारतीय स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने डेल स्‍टेन के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.
 
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में अश्विन ने महज एक विकेट लिया और इसी विकेट के साथ दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्‍टेन के रिकॉर्ड की बराबरी कल ली. पांचवें दिन अश्विन ने ग्लेन मैक्सवेल को आउट किया और एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने के डेल स्‍टेन के रिकॉर्ड की बराबरी की.
 
 
सर्वाधिक विकेट
दोनों ही खिलाड़ियों के नाम अब एक सीजन में सर्वाधिक 78 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. अब मात्र एक विकेट और लेने से टीम इंडिया का ये ऑफ स्पिनर डेल स्‍टेन को पीछे छोड़ सकता है और एक सीजन में सबसे ज्‍यादा विकेट लेने का नया रिकॉर्ड भी बना सकता है.
 
डेल स्‍टेन ने 2007-08 सीजन में 12 टेस्‍ट में 16.24 की औसत से 78 विकेट झटके थे. इसके अलावा दिग्गज गेंदबाज भी इस रिकॉर्ड के मामले में अश्विन से अभी पीछे हैं. 
 
 
इस लिस्ट में मैक्‍ग्राथ ने जहां 1998-99 में 12 टेस्‍ट में 20.36 की औसत से 66 विकेट लिए थे. वहीं पूर्व भारतीय गेंदबाज अनिल कुंबले ने 2004-05 में 11 टेस्‍ट में 28.34 की औसत से 64 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा एक और पूर्व भारतीय गेंदबाज कपिल देव ने 1979-80 में 20.25 की औसत से 13 मैचों में 63 विकेट लिए थे.
 
बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी दोनों टीमें तीन टेस्ट मैच खेलकर फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. अब अगला टेस्ट मैच धर्मशाला में 25 मार्च से खेला जाएगा.

Tags

Advertisement