नई दिल्ली: तमिलनाडु और बंगाल के बीच खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में तमिलनाडु ने बाजी मार ली है. दिनेश कार्तिक के शानदार शतक की बदौलत तमिलनाडु ने इस मैच में 37 रनों से जीत दर्ज की.
इससे पहले दिल्ली के फिरोज शाह कोटला के मैदान पर खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई तमिलनाडु की टीम 217 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. दिनेश कार्तिक ने इस स्कोर में 112 रनों का योगदान दिया. इस की शतकिय पारी के सहारे बंगाल के सामने 218 रनों का लक्ष्य टीम ने रखा.
वहीं 218 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम की शुरुआत ही खराब रही और 4 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए. विकेटों के पतन का ये सिलसिला जारी रहा और 180 रनों के स्कोर पर बंगाल की टीम ढ़ेर हो गई.