Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsAus: स्मिथ को जडेजा की गेंद छोड़ना पड़ा भारी, देखें वीडियो

IndvsAus: स्मिथ को जडेजा की गेंद छोड़ना पड़ा भारी, देखें वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए. इस पारी में भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा की फिरकी का कमाल देखने को मिला.

Advertisement
  • March 20, 2017 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए. इस पारी में भारतीय गेंदबाज रवींद्र जडेजा की फिरकी का कमाल देखने को मिला. 6 में से चार विकेट जडेजा ने झटके. इसमें सबसे मजेदार विकेट स्टिव स्मिथ का रहा.
 
63 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिव स्मिथ को अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर बोल्ड किया. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान को जडेजा ने ऐसे चकमा दिया कि कंगारू कप्तान कुछ समझ ही नहीं पाए.
 
 
बड़ा झटका
दरअसल, रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 30वें ओवर की पहली गेंद में गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ की गिल्लियां बिखेर कर रख दी. इससे पिछले ही ओवर में इशांत शर्मा ने मैट रेनशॉ को आउट किया था. ऐसे में स्मिथ का विकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़े झटके जैसा था.
 
इस ओवर में जडेजा की गेंद लेग स्टंप के बाहर पिच हुई. जिसके बाद स्मिथ ने इसे अपने पैड से रोकना चाहा लेकिन गेंद ने इतनी घुमी की सिधे ऑफ स्टंप से जा टकराई. जडेजा की इस गेंद की लाइन और लेंथ को समझने में स्मिथ चकमा खा गए.
 
 
बता दें कि रांची टेस्ट मैच के ड्रॉ हो जाने के बाद चार टेस्ट मैचों की सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है.

Tags

Advertisement