रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहा तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ हो गया है. पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 204 रन बनाए.
इससे पहले पांचवे दिन 23 रनों से आगे खेलने आई ऑस्ट्रेलियाई टीम को तीसरे दिन का पहला झटका मैट रेनशॉ के रूप में लगा. 59 रनों के स्कोर पर मैट (15) को ईशांत शर्मा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
साझेदारी
इसके बाद जल्द ही जडेजा भी अपने फॉर्म में आ गए और कप्तान स्टिवन स्मिथ (21) को बोल्ड कर चलता किया. चौथे विकेट के बाद जरूर टीम इंडिया के गेंदबाजों को पांचवे विकेट के लिए मशक्कत करनी पड़ी. पांचवें विकेट के लिए शॉर्न मार्श और पीटर हैंडस्कॉम्ब के बीच 124 रनों की साझेदारी हुई.
इस दौरान दोनों की बल्लेबाजों ने अर्धशतक भी जड़ दिया. 187 रनों के स्कोर पर पांचवें विकेट के रूप में मार्श (53) का विकेट गिरा. मार्श को जडेजा ने विजय के हाथों कैच आउट कराया. जल्द ही 190 रनों के स्कोर पर छठे विकेट के रूप में नए बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवैल को (2) को अश्विन ने विज के हाथों कैच आउट करा पैवेलियन का रास्ता दिखा दिया.
बता दें कि चार टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी दोनों टीमें तीन टेस्ट मैच खेलकर फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं. अब अगला टेस्ट मैच धर्मशाला में 25 मार्च से खेला जाएगा.