नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 10 की शुरुआत 5 अप्रैल से होने जा रही है. लेकिन आईपीएल शुरू होने से पहले दिल्ली में चुनाव के चलते इसके शेड्यूल में बदलाव किया गया है.
देश की राजधानी दिल्ली में 22 अप्रैल को एमसीडी के चुनाव होना है. ये चुनाव क्रिकेट फैंस के लिए एक बुरी खबर लेकर आया है. आईपीएल के पुराने शेड्यूल के मुताबिक 22 अप्रैल को शाम 4 बजे से दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होना था. यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला के मैदान पर खेला जाना था.
इसके अलावा पुणे में राइजिंग पुणे सुपरजाइन्ट्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबद से रात 8 बजे पुणे में होनी थी. लेकिन दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनावों की वजह इस शेड्यूल में थोड़ा बदलाव किया गया है.
नया शेड्यूल
नए शेड्यूल के तहत अब 22 अप्रैल को मुंबई और दिल्ली का मुकाबला रात 8 बजे मुंबई में खेला जाएगा. इस मुकाबले को दिल्ली से मुंबई शिफ्ट कर दिया गया है. वहीं 22 अप्रैल को रात 8 बजे का मुकाबला पुणे और हैदराबाद के बीच शाम 4 बजे से खेला जाएगा.
22 अप्रैल का मैच दिल्ली से मुंबई शिफ्ट होने की वजह से 6 मई का मैच भी रिशेड्यूल हुआ है. 6 मई को दिल्ली और मुंबई की भिड़ंत मुंबई में होनी था लेकिन अब ये मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जाएगा.
बता दें कि आईपीएल 10 में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेला जाएगा. फाइनल मुकाबला 21 मई को खेला जाना है.