रांची : रांची टेस्ट के पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया को दोहरा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट केवल चार गेंदों के अंतराल पर आउट हो गए हैं. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 63 रन हैं.
आज टेस्ट के पांचवें दिन टीम इंडिया रांची टेस्ट में जीत के इरादे से ही मैदान में उतरेगी. विराट सेना के सामने मैदान पर उतरते ही पहला लक्ष्य होगा कि वो कंगारु टीम को सस्ते में समेटकर अपनी टीम को जीत दिलाए.
इससे पहले मैच के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (202) के दोहरे शतक व विकेटकीपर रिद्धिमान साहा (117) के शतक की बदौलत भारत रांची टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया पर रांची टेस्ट में अपनी स्थिति मजबूत कर ली. अब पिच के साथ-साथ मैच ने भी टर्न लिया है. भारत की जीत की संभावनाएं नजर आने लगी हैं. रविवार को खेल की समाप्ति के बाद भारत को 129 रनों की बढ़त है, वहीं उसे जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया के आठ विकेट चटकाने हैं.
बता दें कि आस्ट्रेलिया के पहली पारी के विशाल स्कोर 451 रनों का भारतीय बल्लेबाजों ने मजबूती से जवाब दिया और चौथे दिन रविवार को चायकाल के बाद अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 603 रनों पर घोषित कर दी.
पुजारा और साहा का धमाल
चेतेश्वर पुजारा की डबल सेंचुरी और ऋद्धिमान साहा की सेंचुरी के चलते टीम इंडिया रांची टेस्ट में बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. चौथे दिन भारत ने पहली पारी में 9 विकेट पर 603 का विशाल स्कोर खड़ा किया और मेहमान टीम पर 152 रनों की भारी भरकम लीड बना ली.
पुजारा की तीसरी डबल सेंचुरी
चेतेश्वर पुजारा ने अपने टेस्ट करियर की तीसरी डबल सेंचुरी ठोकते हुए 202 रनों की मैराथन पारी खेली. पुजारा ने इस पारी के लिए 525 गेंदों का सामना किया. भारतीय क्रिकेट इतिहास की ये सबसे लंबी पारी थी. उन्होंने राहुल द्रविड़ (495 गेंद) का रिकॉर्ड तोड़ा.