Advertisement
  • होम
  • खेल
  • BCCI का बड़ा फैसला, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्णकालिक सदस्यता रद्द

BCCI का बड़ा फैसला, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्णकालिक सदस्यता रद्द

सुप्रीम कोर्ट के जरिए गठित की गई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन (COA) ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की पूर्णकालिक सदस्यता रद्द कर दी है. वहीं बिहार और तेलंगाना समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को बीसीसीआई ने पूर्णकालिक सदस्य का दर्जा प्रदान किया है.

Advertisement
  • March 19, 2017 1:19 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के जरिए गठित की गई भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कमिटी ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन (COA) ने बड़ा फैसला लेते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) की पूर्णकालिक सदस्यता रद्द कर दी है. वहीं बिहार और तेलंगाना समेत पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को बीसीसीआई ने पूर्णकालिक सदस्य का दर्जा प्रदान किया है.
 
 
पूर्व सीएजी विनोद राय की अध्यक्षता में गठित बीसीसीआई के संचालन पैनल रविवार को मुंबई को बीसीसीआई के पूर्ण सदस्यता से हटा दिया है. ये फैसला सीओए के जरिए बीसीसीआई के संविधान को अंतिम रूप देने के बाद लिया गया है.
 
लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों के मुताबिक एक राज्य एक बोर्ड के नियम को लागू करते हुए एडमिनिस्ट्रेटिव पैनल ने ये फैसला लिया है. वहीं बिहार, तेलंगाना और पूर्वोत्तर के सभी राज्यों को पूर्ण सदस्यता दी गई है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2000 में झारखंड के गठन के बाद से ही बिहार की पूर्ण सदस्यता खत्म कर दी गई थी. इसके बाद अब इसे दोबारा सदस्यता दे दी गई है. बता दें कि कमिट ऑफ ऐडमिनिस्ट्रेशन का गठन लोढ़ा कमिटी के जरिए बीसीसीआई में सुधारों के लिए दी गई सिफारिशों के बाद की गई थी.

Tags

Advertisement