Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IPL 10 में खिलाड़ियों के हेलमेट पर होगा कैमरा !

IPL 10 में खिलाड़ियों के हेलमेट पर होगा कैमरा !

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत 5 अप्रेल से होगी. इस सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक नई तकनीकि का इस्तेमाल कर सकती है. इसके तहत खिलाड़ियों के हेलमेट पर कैमरा लगाया जाएगा.

Advertisement
  • March 19, 2017 12:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सीजन 10 की शुरुआत 5 अप्रेल से होगी. इस सीजन में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) एक नई तकनीकि का इस्तेमाल कर सकती है. इसके तहत खिलाड़ियों के हेलमेट पर कैमरा लगाया जाएगा.
 
बीसीसीआई आईपीएल 10 में खिलाड़ियों के हेलमेट पर कैमरा लगाना चाहती है. इससे दर्शकों को मैदान पर हो रहे एक्शन को बेहतर तरीके से देखने में मदद मिलेगी. इस तकनीकि से दर्शक गेंदबाज के हाथ से छुट रही गेंद और फिल्डर्स की फिल्डिंग को अच्छे से देख सकेंगे. इससे दर्शक क्रिकेट से और ज्यादा जुड़ सकेंगे.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक हेलमेट पर कैमरा लगाए जाने की शुरुआत बिग बैश लीग से हुई थी. 2012 में इस लीग में इस तकनीकि का इस्तेमाल किया गया था. दर्शकों ने भी इसे खूब पंसद किया था. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी शेन वाटसन के जरिए इस तरह के हेलमेट का इस्तेमाल किया गया था.
 
बिग बैश लीग में अंपायर के कैप में कैमरा लगाए जाने की भी शुरुआत की गई थी. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आईपीएल 2014 में हो चुका है. जिसे खूब पसंद किया गया था. बता दें कि आईपीएल 10 में पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच में खेला जाएगा.

Tags

Advertisement