Advertisement
  • होम
  • खेल
  • मोबाइल के बाद अब सामान चोरी होने से धोनी परेशान

मोबाइल के बाद अब सामान चोरी होने से धोनी परेशान

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी के तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं. दिल्ली के द्वारका में मौजूद एक पांच सितारा होटल से उनके ये तीनों फोन चोरी हुए हैं. इसके बाद ऐसा लगता है कि धोनी पर धोनी आफतो का पहाड़ टूट पड़ा है.

Advertisement
  • March 19, 2017 11:02 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिहं धोनी के तीन मोबाइल फोन चोरी हो गए हैं. दिल्ली के द्वारका में मौजूद एक पांच सितारा होटल से उनके ये तीनों फोन चोरी हुए हैं. इसके बाद ऐसा लगता है कि धोनी पर धोनी आफतो का पहाड़ टूट पड़ा है.
 
 
मोबाइल चोरी की घटना से धोनी अभी उबरे भी नहीं थे कि अब फिरोज शाह कोटला मैदान से टीम का किट बैग चोरी होने की घटना ने धोनी को हिला दिया. शनिवार को जब झारखंड की टीम कोटला पर बंगाल के खिलाफ विजय हजारे ट्रॉफी का सेमीफाइनल मुकाबला खेल रही थी, उसी वक्त उनके डगआउट से टीम का ट्रेनिंग किट बैग गायब हो गया. इस घटना से जहां धोनी और उनकी टीम खफा है वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं.
 
पल्ला झाड़ा
हैरान करने वाली बात ये रही कि झारखंड टीम ने जब इसकी शिकायत DDCA के आला-धिकारियों से की तो उन्होंने इससे सीधे-सीधे पल्ला झाड़ लिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक धोनी और उनकी टीम अब इस मामले की शिकायत DDCA के प्रशासक और पूर्व न्यायधीश विक्रम सेन से करने का मन बना रही है.
 
 
बता दें कि सुरक्षा के लिहाज से ही झारखंड और बंगाल के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को पालम से दिल्ली के फिरोज शाह कोटला मैदान पर शिफ्ट किया गया था. वहीं विदर्भ के खिलाफ मुकाबले में पालम मैदान पर जब धोनी खेल रहे थे तो एक क्रिकेट फैन ऑटोग्राफ लेने के लिए उनके करीब तक आ गया था. दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए मैच में धोनी ने झारखंड की तरफ से कप्तानी पारी खेली और ताबड़तोड़ 70 रन बनाए.
 
हालांकि, उनकी बल्लेबाजी टीम को जीत दिलाने में नाकाफी साबित हुई और बंगाल के 329 रनों के मुकाबले धोनी की टीम 41 रनों से मैच हार गई.

Tags

Advertisement