रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त बना ली है.
इस मैच में चेतेश्वर पुजारा ने दोहरा शतक लगाकर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया. लेकिन चौथे दिन मैदान पर एक ऐसा वाकया भी हुआ जब अंपायर के एक मजाक की वजह से टीम इंडिया की धड़कनें ही रुक गईं.
दरअसल, भारतीय पारी के 140वें ओवर में गेंद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज हेजलवुड के हाथों में थी. इस ओवर की तीसरी बाउंसर गेंद चेतेश्वर पुजारा के बल्ले के पास से निकली और सीधे कीपर के हाथ में चली गई. इस पर फील्डर, गेंदबाज और यहां तक की विकेटकीपर ने भी अपील नहीं की. लेकिन इस गेंद के बाद फील्ड अंपायर गूफी गैफनी ने पुजारा को लगभग गलत आउट दे ही दिया था और अपनी उंगली तक उठा ली थी.
उंगली उठा लेने के तुरंत बाद ही उन्होंने अपनी ऊंगली अपने सिर पर रख ली और बल्लेबाज को नॉट-आउट करार दिया. इस तरह अंपायर एक खराब निर्णय देने से बच गए. इसके बाद मैदान पर खिलाड़ी और पैवेलियन में बैठे लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उस समय पुजारा 142 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे.
पुजारा का दोहरा शतक
इससे पहले भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 360 रन बना लिए थे. चौथे दिन 360 रनों से आगे खेलने आई टीम इंडिया के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने शानदार दोहरा शतक ठोक डाला. पुजारा ने 202 रनों की पारी खेली. सातवें विकेट के रूप में पुजारा का ही विकेट गिरा. पुजारा को लियोन ने अपनी गेंद पर मैक्सवैल के हाथों कैच आउट कराया.