नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है. खबर लिखे जाने तक भारत ने 06 विकेट के नुकसान पर 435 रन बना लिए हैं. चेतेश्वर पुजारा 164 और साहा 59 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारतीय टीम अभी भी ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के स्कोर से 16 रन पीछे है.
इससे पहले भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर 6 विकेट पर 360 रन बना लिये थे. भारतीय टीम को पहला झटका लगा ओपनर लोकेश राहुल के रुप में. राहुल अर्धशतक पूरा कर आउट हो गए. तीसरे दिन लंच से ठीक पहले मुरली विजय 82 रन बनाकर स्टंप आउट हो गए. विराट कोहली के 06 रनों पर आउट होने से भारत को बड़ा झटका लगा. अजिंक्य रहाणे 14 के स्कोर पर विकेटकीपर मैथ्यू वेड के हाथों कैच आउट हुए. करुण नायर 23 रन बनाकर हेजलवुड का शिकार हुए. अश्विन विकेटकीपर के हाथों में कैच आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में कप्तान स्मिथ के नाबाद 178 रन की पारी के दम पर 451 रन बनाए थे. भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 5 विकेट झटके थे. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. फिलहाल दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीत चुकी है. पहला टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने 333 रनों से जीता था तो दूसरा मैच भारत ने 75 रनों से अपने नाम किया था.