नई दिल्ली: रोजर फेडरर ने इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है . फुड प्वाइजनिंग की वजह से निक किर्गियोस ने क्वार्टर फाइनल से अपना नाम वापस ले लिया, जिसके बाद फेडरर को वॉक ओवर मिला और वो सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रहे.
क्वार्टर फाइनल से नाम वापस लेने के बाद किर्गियोस ने ट्विट किया, ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि बीमारी की वजह से मैं ये मुकाबला नहीं खेल रहा. फिलहाल, फुड प्वाइजनिंग लग रहा है और प्रार्थना करता हूं कि मुझे ज्यादा कुछ नहीं हुआ हो.’
ऑस्ट्रेलियन टेनिस सनसनी किर्गियोस ने राउंड 16 में सर्बियाई सुपरस्टार जोकोविक को मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी. 4 बार इंडियन वेल्स का खिताब जीतने वाले फेडरर अब सेमीफाइनल में अमेरिका के जैक सॉक की चुनौती का सामना करेंगे, जिन्होंने क्वार्टर फाइनल में फोर्थ सीड जापान के निशिकोरी को 6-3,2-6,6-2 से हराया है.