Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsAUS: आॅस्ट्रेलिया के 400 रन ही बनेंगे उसकी हार का कारण!

INDvsAUS: आॅस्ट्रेलिया के 400 रन ही बनेंगे उसकी हार का कारण!

शतक बनेंगे चार तो ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी हार, 451 रन बनाकर आत्मविश्वास से लबरेज कंगारुओं के मंसूबों पर लोकेश राहुल के बल्ले से निकलते शॉट्स ने पारी फेर दिया. भले ही लोकेश राहुल 67 रन बनाकर आउट हो गए हो, लेकिन लोकेश की पारी ने भारतीय टीम को उस रथ पर सवार कर दिया है, जहां से वो जीत सकती है.

Advertisement
  • March 17, 2017 5:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : शतक बनेंगे चार तो ऑस्ट्रेलिया को मिलेगी हार, 451 रन बनाकर आत्मविश्वास से लबरेज कंगारुओं के मंसूबों पर लोकेश राहुल के बल्ले से निकलते शॉट्स ने पारी फेर दिया. भले ही लोकेश राहुल 67 रन बनाकर आउट हो गए हो, लेकिन लोकेश की पारी ने भारतीय टीम को उस रथ पर सवार कर दिया है, जहां से वो जीत सकती है. 
 
भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच रांची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का शुक्रवार को दूसरा दिन था. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 1 विकेट खोकर 120 रन बना लिए है. भारत ऑस्ट्रेलिया से 331 रन पीछे है. मुरली विजय 42 और चेतेश्वर पुजारा 10 रन बनाकर नाबाद हैं.
 
इस मैच में जीतने के लिए भारतीय टीम अपनी पूरी ताकत झोंक देगी. वहीं, 400 से ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया के लिए कैसे हार की वजह बन सकते हैं. भारत की बेहतरीन रणनीति भी उसे इस मैच में जीत दिला सकती है. ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच कैसे जीतेगा हिंदुस्तान ये जानने के लिए देखिए इंडिया न्यूज का खास शो ‘रनयुद्ध’. वीडियो में देखें पूरा शो. 
 

Tags

Advertisement