Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बड़ी बहन वीनस को हरा अंतिम आठ में पहुंची सेरेना

बड़ी बहन वीनस को हरा अंतिम आठ में पहुंची सेरेना

लंदन. सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को हराकर विंबलडन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. सेरेना ने सेंटर कोर्ट पर हुए मैच में वीनस को मात्र एक घंटा आठ मिनट में 6-4, 6-3 से मात दे दी. 

Advertisement
  • July 7, 2015 2:18 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

लंदन. सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने अपनी बड़ी बहन वीनस विलियम्स को हराकर विंबलडन के महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. सेरेना ने सेंटर कोर्ट पर हुए मैच में वीनस को मात्र एक घंटा आठ मिनट में 6-4, 6-3 से मात दे दी. 

सोमवार को महिला एकल वर्ग से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने वाली प्रमुख खिलाड़ियों में रूसी स्टार मारिया शारापोवा, स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा, बेलारूस की विक्टोरिया एजारेंका और पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का शामिल हैं.

सेरेना अब अगले दौर में 23वीं वरीय एजारेंका से भिड़ेंगी. एजारेंका ने सोमवार को महिला एकल वर्ग के चौथे दौर के एक अन्य मुकाबले में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेंसिक को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से आसान मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Tags

Advertisement