Advertisement
  • होम
  • खेल
  • टेस्ट क्रिकेट से गावस्कर के रिटायरमेंट के 30 साल, देखिए गावस्कर को हीरोइन के साथ मूवी में नाचते हुए

टेस्ट क्रिकेट से गावस्कर के रिटायरमेंट के 30 साल, देखिए गावस्कर को हीरोइन के साथ मूवी में नाचते हुए

17 मार्च की तारीख सुनील गावस्कर की जिंदगी में बेहद खास है. तीस साल पहले इसी दिन यानी 17 मार्च 1987 को बैंगलौर में खेला गया था और गावस्कर ने शानदार 96 रनों की पारी खेली थी, हालांकि वो शतक से बस चार रनों से चूक गए थे.

Advertisement
  • March 17, 2017 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

मुंबई: 17 मार्च की तारीख सुनील गावस्कर की जिंदगी में बेहद खास है. तीस साल पहले इसी दिन यानी 17 मार्च 1987 को बैंगलौर में खेला गया था और गावस्कर ने शानदार 96 रनों की पारी खेली थी, हालांकि वो शतक से बस चार रनों से चूक गए थे.

ये टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला गया और पाकिस्तान के कप्तान इमरान खान थे. तो गावस्कर और गावस्कर के फैंस के लिए ये दिन खास है. इसी मौके पर गावस्कर के फैंस के लिए ये जानना बेहद दिलचस्प होगा कि गावस्कर ने 1974 में एक मराठी फिल्म में हीरो का रोल भी किया था.

यूं तो हिंदी मूवी मालामाल में सुनील गावस्कर ने खुद का ही रोल किया था लेकिन मराठी मूवी सावली प्रेमाची में सुनील हीरो बने थे और आम हीरो की तरह हीरोइन को रिझाने के लिए गानों पर डांस भी किया था.

उस मराठी मूवी का ऐसे ही एक गीत में अपने प्यारे क्रिकेटर सुनील गावस्कर को आप नाचते गाते इस वीडियो में देख सकते हैं, मजे की बात ये है कि इस गाने में आप हीरोइन को बॉलिंग करते और गावस्कर को उसकी बॉल पर चौका मारते भी देख सकते हैं.

Tags

Advertisement