Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ भारत खेलेगा त्रिकोणीय सीरीज

बांग्लादेश और श्रीलंका के साथ भारत खेलेगा त्रिकोणीय सीरीज

भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अगले साल त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी. यह त्रिकोणीय सीरीज 'निदाहास ट्रॉफी' में मार्च 2018 में श्रीलंका की मेजबानी में खेली जाएगी.

Advertisement
  • March 16, 2017 5:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारत, बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अगले साल त्रिकोणीय सीरीज खेली जाएगी. यह त्रिकोणीय सीरीज ‘निदाहास ट्रॉफी’ में मार्च 2018 में श्रीलंका की मेजबानी में खेली जाएगी.
 
 
श्रीलंका क्रिकेट (SLC) त्रिकोणीय सीरीज का ऐलान किया. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गई है कि यह त्रिकोणीय सीरीज वनडे फॉर्मेट में खेली जाएगी या T-20 फॉर्मेट में. वहीं एसएलसी के अध्यक्ष थिलांगा सुमातिपाला के मुताबिक बोर्ड की तकनीकी समिति और क्रिकेट समिति फिलहाल वनडे फॉर्मेट और T-20 फॉर्मेट को लेकर विचार कर रहे हैं लेकिन ज्यादा संभावना T-20 फॉर्मेट में कराए जाने की है. यही समझौता हुआ था.
 
वहीं सुमातिपाला ने कहा कि भारत दौरे के दौरान खेले जाने वाले कुछ मैचों को ‘निदाहास ट्रोफी’ में प्रभावी रूप से पारित किया जाएगा. इसको लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मुख्य कार्यकारी सचिव राहुल जौहरी ने कहा कि बोर्ड इस तय कार्यक्रम पर काम कर रहा है.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) के ‘फ्यूचर टूर प्रोग्राम’ के मुताबिक श्रीलंका को अगले साल मार्च में भारत दौरे पर 5 वनडे और एक T-20 मैच खेलना है. हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि त्रिकोणीय सीरीज के आयोजन के लिए श्रीलंका के भारत दौरे के कितने मैचों को रद्द किया गया है. वहीं इसके बाद दोनों टीमों के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी.

Tags

Advertisement