Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #IndvsAus: टीम इंडिया के सामने दूसरे दिन चुनौती, लेने होंगे जल्द विकेट

#IndvsAus: टीम इंडिया के सामने दूसरे दिन चुनौती, लेने होंगे जल्द विकेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान स्टिव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवैल की पारी के बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 299 रनों का स्कोर खड़ा दिया है. अब दूसरे दिन भारत को जल्द विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना होगा.

Advertisement
  • March 16, 2017 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान स्टिव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवैल की पारी के बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 299 रनों का स्कोर खड़ा दिया है. अब दूसरे दिन भारत को जल्द विकेट चटका कर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाना होगा.
 
 
टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर अंशुमन गायकवाड़ के मुताबिक टीम इंडिया को दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन बनाने से रोकना होगा. टीम इंडिया के गेंदबाजों को रन रोकने के साथ ही विकेट भी चटकाने होंगे. उन्होंने कहा कि पिच के लिहाज से गेंदबाजों के लिए दूसरे दिन कड़ा इम्तिहान होगा. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों की गलती का फायदा भी टीम को उठाना होगा.
 
नई गेंद से मिलेगा फायदा
वहीं विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा का कहना है कि दूसरे दिन टीम इंडिया को मैच पर पकड़ के लिए जल्दी विकेट लेने होंगे. दूसरे दिन अब टीम इंडिया के पास नई गेंद होगी जिससे टीम को जल्द विकेट झटकने में फायदा मिलेगा.
 
 
चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच रांची के मैदान पर खेला जा रहा है. तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टीम इंडिया को मैच में 50 रनों के स्कोर पर ही पहली सफलता मिल गई. रवींद्र जडेजा ने डेविड वार्नर (19) को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. इसके बाद 80 रनों के स्कोर पर मैट रैनशॉ (44) को उमेश यादव ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.
 
 
चौथी सफलता
जल्द ही 89 के स्कोर पर टीम इंडिया के खाते में तीसरी सफलता भी आ गई. शॉर्न मार्श (2) को आर अश्विन ने पुजारा के हाथों कैच आउट कराया. चौथी सफलता के लिए टीम इंडिया को थोड़ा इंतजार करना पड़ा. 140 रनों के स्कोर पर टीम को पीटर हैंडस्कॉम्ब के रूप में चौथी सफलता हाथ लगी. पीटर को उमेश यादव ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.
 
पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टिव स्मिथ एक छोर से टीम के स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाए जा रहे थे. इसके साथ ही ग्लेन मैक्सवैल ने भी कप्तान का बखूबी साथ निभाया. इसके साथ ही स्मिथ ने शतक भी लगा डाला. वहीं मैक्वैल अर्धशतक लगा चुके हैं.
 
फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से स्मिथ (117) और मैक्सवैल (82) क्रीज पर बने हुए हैं. पहले दिन भारत की ओर से उमेश ने 2 और अश्विन-जडेजा ने 1-1 विकेट झटका.

Tags

Advertisement