नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान स्टिव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवैल की साझेदारी के बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 299 रनों का स्कोर खड़ा दिया है. इस मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान विराट कोहली के कंधे पर चोट टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा झटका बनकर आई.
पहले सेशन में टीम इंडिया ने 109 रन देकर 3 विकेट लिए. दूसरे सेशन में टीम इंडिया ने 85 रन दिया और सिर्फ 1 विकेट लिया. लेकिन तीसरे सेशन में टीम ने बिना कोई विकेट लिए 105 रन लुटा दिए. पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 299 रन बनाए. स्मिथ 117 रन बनाकर नाबाद रहे. जबकि मैक्सवेल ने नाबाद 82 रन बनाए.
स्मिथ के लिए आफत
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान स्टिव स्मिथ ने शतकीय पारी खेली. लेकिन इस बीच पिच से कंगारू कप्तान स्मिथ को इंडियन ड्रेसिंग रूम में कुछ और ही नजर आ रहा था. ड्रेसिंग रूम में घायल शेर की तरह कोहली दहाड़ रहे थे. जिसे देख शतक बनाने के बाद भी स्मिथ का चेहरा सफेद पड़ गया.
कोहली की ड्रेसिंग रूम से ऐसी तस्वीर आई जो लाखों इंडियन क्रिकेट फैंस के लिए राहत और स्मिथ के लिए आफत लाई है. वीडियो में देखें पूरा शो…