IndvsAus: विराट कोहली को लगी चोट, टेस्ट मैच खेलने पर सस्पेंस

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान स्टिव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवैल की पारी के बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 299 रनों का स्कोर खड़ा दिया है. पहले दिन भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली के रूप में तकड़ा झटका लगा है.

Advertisement
IndvsAus: विराट कोहली को लगी चोट, टेस्ट मैच खेलने पर सस्पेंस

Admin

  • March 16, 2017 2:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान स्टिव स्मिथ और ग्लेन मैक्सवैल की पारी के बदौलत चार विकेट के नुकसान पर 299 रनों का स्कोर खड़ा दिया है. पहले दिन भारतीय टीम को कप्तान विराट कोहली के रूप में तकड़ा झटका लगा है.
 
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को कंधे में चोट लग गई है. पहले दिन टॉस हारकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम में कोहली को फिल्डिंग करते वक्त दाएं कंधे में चोट लग गई. चोट लगने के तुरंत बाद टीम इंडिया के फिजियो मैदान पर दौड़े. चोट ज्यादा होने की वजह से विराट कोहली को मैदान छोड़कर वापस ड्रेसिंग रूम में लौटना पड़ा.
 
 
ऐसे लगी चोट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को ये चोट तब लगी जब वो बाउंड्री रोकने के लिए दौड़े लेकिन बाउंड्री की रस्सियों से उन्हें चोट लग गई हालांकि विराट कोहली ने बाउंड्री तो बचा ही ली. विराट कोहली ने कोई रिस्क ना लेते हुए सीधे ड्रेसिंग रूम का रूख कर किया.
 
 
लंबी पारी की जरूरत
विराट की चोट पर पूर्व क्रिकेटर रतिंदर सिंह सोढ़ी का कहना है कि विराट कोहली टीम इंडिया के कोहिनूर हैं. उनको चोट लगना टीम के लिए एक गंभीर मामला है. उन्होंने कहा कि भले ही कोहली ने पहले दो टेस्ट मैच में रन नहीं बनाए हों लेकिन इस टेस्ट मैच को जीतने के लिए कोहली की लंबी पारी की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कल भारतीय बल्लेबीज के आने तक अगर कोहली रिकवर कर जाते हैं तो भारतीय टीम के लिए ये राहत भरी सांस होगी.
 
 
केएल राहुल से उम्मीदें
भारतीय बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि केएल राहुल से टीम को काफी उम्मीदें होगी. लेकिन अभी भी आशा करते हैं कि विराट कोहली मैदान पर उतरेंगे और अपने बल्ले का जौहर दिखाएगें. अगर विराट मैदान पर नहीं भी उतरते हैं तो टीम के पास ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो रन स्कोर करने का दमखम रखते हैं.
 
बड़ा झटका
विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा ने विराट की चोट को लेकर कहा कि विराट अगर अनफिट होते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये बहुत बड़ा झटका होगा. उन्होंने बताया कि विराट की चोट को लेकर अभी रिपोर्ट आना बाकी है. जिसके बाद ही टीम किसी निर्णय पर पहुंचेगी. उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया अगर बड़ा स्कोर खड़ा करती है और विराट अनफिट हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है.
 
राजकुमार शर्मा के मुताबिक विराट की गैर-मौजूदगी में टीम के दूसरे खिलाड़ियों को जिम्मेदारी लेनी होगी और टीम को एक बेहतर ओपनिंग देनी होगी. बता दें कि पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से स्मिथ (117) और मैक्सवैल (82) क्रीज पर बने हुए हैं. पहले दिन भारत की ओर से उमेश ने 2 और अश्विन-जडेजा ने 1-1 विकेट झटका.

Tags

Advertisement