Advertisement
  • होम
  • खेल
  • जब बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने दिया ऑटोग्राफ

जब बल्लेबाजी करते हुए धोनी ने दिया ऑटोग्राफ

अगर आपको लगता है एम एस धोनी को सिर्फ एक सफल बल्लेबाज, एक सफल कप्तान के रूप में देखा जाएगा तो फिर आप गलत हैं. विजय हज़ारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में धोनी ने ऐसा कारनामा किया है जिससे उनके प्रशंसकों के दिल में उनकी इज्जत और बढ़ गई है.

Advertisement
  • March 16, 2017 10:06 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अगर आपको लगता है एम एस धोनी को सिर्फ एक सफल बल्लेबाज, एक सफल कप्तान के रूप में देखा जाएगा तो फिर आप गलत हैं. विजय हज़ारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में धोनी ने ऐसा कारनामा किया है जिससे उनके प्रशंसकों के दिल में उनकी इज्जत और बढ़ गई है.
 
 
दिल्ली के पालम स्टेडिमय में विजय हजारे ट्रॉफी का क्वार्टर फाइनल मुकाबला झारखंड और विद्रभ के बीच खेला जा रहा था, जब धोनी बल्लेबाज़ी करने उतरे तो उनका एक फैन बीच मैदान ही उनका ऑटोग्राफ लेने पहुंच गया. आम तौर पर कोई भी इस तरह से खिलाड़ी के पास नहीं पहुंच पाता लेकिन ये मुकाबला दिल्ली के एयरफोर्स ग्राउंड में था और यहां पर ज्यादा भीड़ संभालने के लिए कोई पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी.
 
 
 झारखंड की टीम जीत के करीब थी ऐसे में कप्टेन कूल के नाम से मशहूर धोनी भी अच्छे मूड में थे. लिहाज़ा उन्होने अपने फैन को निराश ना करते हुए बीच मैदान ही उसे ऑटोग्राफ दे दिया. धोनी का ये फैन इतना खुश हो गया कि उसने धोनी के पैर भी छूए. अगर धोनी अपने फैन पर गुस्सा हो जाते तो सुरक्षा कर्मी उसे उठा कर ले जाते और माहौल बिगड़ भी सकता था, लेकिन धोनी ने वो किया जिसकी उम्मीद किसी को भी नहीं थी.
 

Tags

Advertisement