Advertisement
  • होम
  • खेल
  • नडाल और जोकोविक बाहर, क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे फेडरर और किर्गियोस

नडाल और जोकोविक बाहर, क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगे फेडरर और किर्गियोस

इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को 6-2, 6-3 से हरा दिया. इस जीत के साथ फेडरर ने इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 2004 के बाद ये पहला मौका था जब ये दोनों किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से पहले आमने सामने थे.

Advertisement
  • March 16, 2017 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट के चौथे दौर में रोजर फेडरर ने राफेल नडाल को 6-2, 6-3 से हरा दिया. इस जीत के साथ फेडरर ने इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. 2004 के बाद ये पहला मौका था जब ये दोनों किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से पहले आमने सामने थे.
 
 
 2004 में मियामीं मास्टर्स के राउंड 32 में फेडरर और नडाल की भिड़ंत हुई थी, जिसमें नडाल ने फेडरर को हराया था.  इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में नडाल और फेडरर के बीच मुकाबला एक घंटे से भी कम वक्त तक चला, जिसमें फेडरर विजयी रहे . नडाल के खिलाफ  फेडरर की ये लगातार तीसरी जीत है, जिसमें 2 महीने पहले ऑस्ट्रेलियन ओपन में मिली खिताबी जीत भी शामिल है. वहीं, इस जीत से स्विस टेनिस स्टार ने चौथी बार नडाल का विजय रथ किसी टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने से पहले रोका है. 
 
 
इंडियन वेल्स टूर्नामेंट में अगर 9वीं वरीयता वाले फेडरर ने 5वीं सीड नडाल का रास्ता रोका तो निक किर्गियोस एक बार फिर से जोकोविक की राह का रोड़ा बने. ऑस्ट्रेलियाई टेनिस सनसनी किर्गियोस ने राउंड 16 में सर्बियाई सुपरस्टार जोकोविक को 6-4, 7-6 (3) से हराया. पिछले दो हफ्ते में किर्गियोस के खिलाफ जोकोविक को दूसरी बार हार का सामना करना पड़ा है. इस शानदार जीत से निक किर्गियोस ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका मुकाबला अब पूर्व वर्ल्ड नंबर वन रोजर फेडरर से होगा.

Tags

Advertisement