Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsAus: गुरुवार से होगा रांची का रण, टीम इंडिया ने लिया जीत का प्रण

IndvsAus: गुरुवार से होगा रांची का रण, टीम इंडिया ने लिया जीत का प्रण

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कल यानि 16 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. तीसरे मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.

Advertisement
  • March 15, 2017 5:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच कल यानि 16 मार्च से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. तीसरे मैच में टीम इंडिया जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया पर बढ़त के इरादे से मैदान पर उतरेगी. इस मैच से पहले भारतीय टीम का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.
 
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के शहर रांची के मैदान पर पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला जाएगा. साथ ही ये मैच ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट इतिहास का 800वां टेस्ट मैच होगा. तीसरे टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के लिए भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. जिसका मैच में भी खासा फायदा मिल सकता है.
 
 
स्पिनर्स पर दारोमदार
रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की जोड़ी पर एक बार फिर दारोमदार रहेगा. दोनों की जोड़ी फिलहाल आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में संयुक्त रूप से नंबर एक के पायदान पर काबिज हैं. यह दुनिया की बेस्ट स्पिन जोड़ी इस मैच में अपने शानदार प्रदर्शन के बूते ऑस्ट्रेलिया की एक बार फिर कमर तोड़ने को तैयार है.
 
बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्‍ट सीरीज में अब तक गेंदबाजों का दबदबा रहा है. वहीं बल्लेबाजों ने दोनों ही टेस्ट मैच में निराशाजनक प्रदर्शन किया है. इस मैच में भारतीय बल्लेबाज अपनी पहले की लय में लौटने के लिए जी जान लगा देंगे. साथ ही टीम को एक बड़े स्कोर की तरफ भी लेकर जा सकते हैं.
 
 
पुजारा-रहाणे
बेंगलुरु टेस्‍ट में चेतेश्‍वर पुजारा और अजिंक्‍य रहाणे की बल्‍लेबाजी टीम इंडिया के लिए राहत भरी रही. दोनों ही बल्लेबाज रांची में भी कंगारू गेंदबाजों के लिए मुसीबत बनकर क्रीज पर खड़े हो सकते हैं. 
 
विजय की वापसी
इस सीरीज में ओपनर लोकेश राहुल तीन अर्धशतक जमा चुके हैं. बेंगलुरु में पुजारा और रहाणे के बल्‍ले का भी चलना टीम इंडिया के लिए अच्‍छा संकेत है. इसके अलावा अब मुरली विजय की भी टीम में वापसी हो सकती है. जिसके बाद भारतीय बल्लेबाजी क्रम में मजबूती आएगी.
 
 
हौसला बुलंद
पुणे में मिली हार का बदला टीम इंडिया ने बेंगलुरु के मैदान पर ले लिया. जिसके बाद टीम का मनोबल काफी बढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है. बेंगलुरु टेस्ट मैच में भारत ने जिस तरह से मैच में वापसी कर कंगारूओं से जीत छिन ली उस लिहाज टीम का हौसला बुलंद है और रांची में भी टीम इसी हौसले के साथ मैदान पर उतरेगी.
 
नैथन लियोन की चोट
ऑस्‍ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नैथन लियोन की अंगुली में चोट है. जिसके कारण रांची टेस्ट मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. अगल लियोन खेलते भी हैं तो अंगुली में लगी चोट के कारण उनकी गेंदबाजी काफी हद तक प्रभावित होगी. इसका सीधा फायदा भारतीय टीम को मिलेगा.
 
DRS विवाद
DRS विवाद के चलते ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पर दबाव देखा जा सकता है. विराट कोहली ने भी इस विवाद को उछालकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ माइंड गेम खेलने की कोशिश की है. जिसका फायदा भी भारतीय टीम को मिलता हुआ देखा जा सकता है.

Tags

Advertisement