Categories: खेल

140 सालों में ये हैं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास की 10 बड़ी बातें

नई दिल्ली: टेस्ट क्रिकेट को शुरू हुए आज 140 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन 15 मार्च 1877 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच विश्व का पहला टेस्ट क्रिकेट मैच खेला गया था. इस मौके पर गूगल भी डूडल बनाकर सेलिब्रेट कर रहा है.
टेस्ट क्रिकेट के 140 साल पूरे हो जाने पर यहां जानिए टेस्ट क्रिकेट से जुड़ी 10 बड़ी बातें…
बता दें कि उस समय टैस्ट मैच के लिए कोई समय सीमा नहीं होती थी, लेकिन मैच मात्र चार दिन में ही खत्‍म हो गया था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीता था. वहीं इंग्लैंड ने अगला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया था.
1. 15 मार्च 1877 को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया था. ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीत दर्ज की थी.
2. 1932 में भारत ने टेस्ट क्रिकेट खेलना शुरू किया. अब तक भारत 510 टेस्ट मैच खेल चुका है. इसमें से भारत ने 138 में जीत दर्ज की तो वहीं 158 मैचों में टीम ने हार का सामना किया है. इसके अलावा 213 मुकाबले ड्रॉ खेले हैं. और एक मैच टाई रहा है.
सबसे ज्यादा मैच
3. अब तक इंग्लैंड की टीम ने सबसे ज्यादा 983 टेस्ट मैच खेलें हैं. इसके बाद दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया है जिसने अभी तक 799 टेस्ट मैच खेले हैं और रांची के मैदान पर भारत के खिलाफ 16 मार्च को 800वां टेस्ट मैच खेलने वाली. वहीं सबसे कम मैच (99) बांग्लादेश ने खेले हैं.
सबसे ज्यादा रन
4. भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने के साथ ही सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. तेंदुलकर ने 1989 से 2013 के बीच 200 टेस्ट मैच खेलें हैं. इन मैचों में सचिन ने 15921 रन बनाए हैं. साथ ही तेंदुलकर के नाम टेस्ट में 51 शतक और 68 अर्धशतक भी दर्ज हैं. इसके बाद दूसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग हैं. रिकी ने 168 टेस्ट मैचों में 13378 रन बनाए हैं.
एक पारी में सबसे ज्यादा रन
5. टेस्ट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड वेस्ट इंडिज के धाकड़ बल्लेबाज ब्रायन लारा के नाम दर्ज है. लारा ने अप्रैल 2004 में 400 रनों की नाबाद पारी खेली थी. लारा के बल्ले से ये पारी इंग्लैंड की टीम के खिलाफ आई. अपनी इस पारी में लारा ने 582 गेंदों का सामना करना और 43 चौके और 4 छक्के लगाए. इसके बाद दूसरे पायदान पर 380 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन हैं. वहीं तीसरे पायदान पर फिर से ब्रायन लारा का नाम हैं. उन्होंने अप्रैल 1994 में भी इंग्लैंड के ही खिलाफ 375 रनों की पारी खेली थी.
सबसे ज्यादा विकेट
6. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड श्री लंका के एम मुरलीधरन के नाम दर्ज है. मुरनी ने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट लिए. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न का नाम आता है.
एक मैच में सबसे ज्यादा रन
7. एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के खिलाड़ी जीए गूच के नाम दर्ज हैं. उन्होंने भारत के खिलाफ जुलाई 1990 में एक टेस्ट मैच में 456 रन बनाए थे. इसमें पहली पारी में 333 तो दूसरी पारी में 123 रन बनाए थे.
सबसे ज्यादा छक्के
8. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड न्यू जीलैंड के ब्रैंडन मैक्कुलम के नाम दर्ज हैं. 2004 से 2006 के बीच 101 टेस्ट मैच में उन्होंने 107 छक्के लगाए. उनके बाद सर्वाधिक 100 छक्के एडम गिलक्रिस्ट ने नाम दर्ज हैं. वहीं 98 छक्कों के साथ वेस्ट इंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल तीसरे नंबर पर हैं. छक्कों के मामले में सहवाग ने 91 छक्के लगाए और वह पांचवें पायदान पर काबिज हैं.
सबसे ज्यादा औसत
9. टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन ब्रैडमैन का औसत शानदार रहा है. 1928 से 1948 के बीच उन्होंने 52 टेस्ट मैच खेले. इसमें उन्होंने 6996 रन बनाए. इसमें उनका औसत 99.94 का रहा है. अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 29 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.
10. टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के स्टी वॉ, भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर और राहुल द्रविड़ तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि टेस्ट मैच में 10-10 बार 90 से 100 रन के बीच आउट हुए हैं.
admin

Recent Posts

कोहली का नहीं चला बल्ला तो पहुंच गए संत प्रेमानंद महाराज के यहां, मिला ऐसा आशीर्वाद

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुरी तरह नाकाम होने के बाद विराट कोहली देश लौट आए और…

34 seconds ago

मोदी के जीवन में आया सबसे मुश्किल, टूटकर बिखरे प्रधानमंत्री ने लिया बड़ा संकल्प

पॉडकास्ट में पीएम मोदी के जीवन से जुड़ी हुई कई बातों का उल्लेख किया गया…

11 minutes ago

ईरान ने मान ली हार, इजराइल से युद्ध नहीं लड़ सकते, रूस पर लगाया यहूदियों की मदद का बड़ा आरोप

सीरिया में तैनात रहे एक टॉप ईरानी जनरल ने पहली बार स्वीकार किया है कि…

32 minutes ago

बिजली विभाग ने थमाया 200 करोड़ का बिल, ईंट व्यापारी के उड़े होश

हमीरपुर के एक ईंट व्यापार को दो अरब, 10 करोड़ 42 लाख 8 हजार और…

52 minutes ago

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस का बड़ा दांव, कर दिया ऐसा वादा… AAP और BJP हक्का-बक्का!

दिल्ली में अपनी खोई हुई सियासी जमीन फिर से हासिल करने के लिए कांग्रेस पार्टी…

52 minutes ago

सबकी चहेती इस सांसद के साथ हो चुका है बलात्कार, रेंज रोवर कार में लॉक कर बॉयफ्रेंड बनाता था संबंध

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को कंगना ने फिल्म देखने का न्योता दिया है। प्रियंका ने…

1 hour ago