Advertisement
  • होम
  • खेल
  • रांची में ऑस्ट्रेलिया रचेगी इतिहास, खेलेगी 800वां टेस्ट

रांची में ऑस्ट्रेलिया रचेगी इतिहास, खेलेगी 800वां टेस्ट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर इतिहास रचने वाली है.

Advertisement
  • March 15, 2017 11:04 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
रांची: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है. इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर इतिहास रचने वाली है.
 
 
रांची में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाने वाला सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया के इतिहास का 800वां टेस्ट मैच होगा. वहीं टेस्ट क्रिकेट को शुरू हुए आज 15 मार्च को 140 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन 15 मार्च 1877 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच विश्व का पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था. 
 
ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टेस्ट
उस समय टेस्ट मैच के लिए कोई समय सीमा नहीं होती थी, लेकिन मैच मात्र चार दिन में ही खत्‍म हो गया था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीता था. वहीं इंग्लैंड ने अगला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया था. 
 
 
इंग्लैंड ने हासिल किया मुकाम
वहीं इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया से पहले ही यह मुकाम हासिल कर चुका है. उसके नाम पर 983 टेस्ट मैच दर्ज हैं. इंग्लैंड ने अपना 800वां टेस्ट मैच 7 नवंबर 2002 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेला था. जिसमें टीम को 384 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
 
भारत है यहां
इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज (520 टेस्ट) है तो वहीं भारतीय टीम 510 टेस्ट मैच खेलकर चौथे पायदान पर है. भारत के बाद न्यू जीलैंड (420), दक्षिण अफ्रीका (409), पाकिस्तान (407), श्रीलंका (257), जिम्बाब्वे (101), बांग्लादेश (99) की टीम है.
 
बता दें कि जहां ऑस्ट्रेलिया अपना 800वां टेस्ट मैच खेलेगा वहीं रांची के मैदान पर पहला इंटरनेशनल टेस्ट मैच कल 16 मार्च को खेला जाएगा.

Tags

Advertisement