Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बेंगलुरु टेस्ट में DRS विवाद को देखते हुए ICC ने उठाया ये बड़ा कदम

बेंगलुरु टेस्ट में DRS विवाद को देखते हुए ICC ने उठाया ये बड़ा कदम

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे बेंगलुरु टेस्ट में डीआरएस विवाद को देखते हुए बाकी दो मैचों के लिये मैच रेफरी तथा अंपायरों में बदलाव किया है. अब दोनों टेस्ट मैचों के दौरान क्रिस ब्रॉड की जगह रिची रिचर्डसन मैच रेफरी होंगे.

Advertisement
  • March 15, 2017 7:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
दुबई : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारत और आस्ट्रेलिया के बीच दूसरे बेंगलुरु टेस्ट में डीआरएस विवाद को देखते हुए बाकी दो मैचों के लिये मैच रेफरी तथा अंपायरों में बदलाव किया है. अब दोनों टेस्ट मैचों के दौरान क्रिस ब्रॉड की जगह रिची रिचर्डसन मैच रेफरी होंगे. आइसीसी ने कहा कि ये बदलाव पहले से तय कार्यक्रम के मुताबिक किया गया है. 
 
 
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले दो टेस्ट मैचों के दौरान क्रिस ब्रॉर्ड मैच रफरी थे. भारत को पहले यानी पुणे टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा था. जबकि दूसरे यानी बेंगलुरु टेस्ट में भारत ने जबरदस्त वापसी करते हुए जीत हासिल की थी. बेंगलुरु टेस्ट के दौरान कंगारू कप्तान स्मिथ ने आउट होने के बाद डीआरएस की मांग के लिए पवेलियन की तरफ देखा था जिसके बाद काफी हंगामा खड़ा हुआ था. इसके बाद फील्ड अंपायर ने स्मिथ को आउट करार देते हुए उन्हें पवेलियन वापस भेज दिया था.
 
आईसीसी के इस फैसले के बाद अब अगले दो टेस्ट मैचों के लिए इंग्लैंड के इयान गुल्ड और न्यूजीलैंड के क्रिस जेफनी को अंपायर नियुक्त किया गया है. पुणे टेस्ट में निगेल लौंग फिल्ड अंपायर थे जो रांची टेस्ट में टीवी अंपायर होंगे.
 
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में स्मिथ पर पहले भी इस तरह की हरकत करने का आरोप लगाया था. दोनों देशों के बोर्डों के इस मामले में दिये गये बयानों के बाद स्थिति बेहद तनावपूर्ण हो गई थी. हालांकि बाद में दोनों बोर्डो ने आपसी बातचीत से मामले को निपटा दिया था.

Tags

Advertisement