Advertisement
  • होम
  • खेल
  • 140 साल पहले 15 मार्च 1877 को खेला गया था पहला टेस्ट मैच, गूगल ने डूडल बनाकर किया सेलिब्रेट

140 साल पहले 15 मार्च 1877 को खेला गया था पहला टेस्ट मैच, गूगल ने डूडल बनाकर किया सेलिब्रेट

टेस्ट क्रिकेट को शुरु हुए आज 140 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन 15 मार्च 1877 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच विश्व का पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था. इस मौके पर गूगल भी डूडल बनाकर सेलिब्रेट कर रहा है.

Advertisement
  • March 15, 2017 4:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : टेस्ट क्रिकेट को शुरु हुए आज 140 साल पूरे हो गए हैं. आज ही के दिन 15 मार्च 1877 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच विश्व का पहला क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया था. इस मौके पर गूगल भी डूडल बनाकर सेलिब्रेट कर रहा है. बता दें कि उस समय टैस्ट मैच के लिए कोई समय सीमा नहीं होती थी, लेकिन मैच मात्र चार दिन में ही खत्‍म हो गया था. इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 45 रनों से जीता था. वहीं इंग्लैंड ने अगला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया था. 
 
 
ऑस्‍ट्रेलियाई टीम टॉस जीत कर पहले बल्‍लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 245 रन बनाये थे. जवाब में इंग्‍लैंड की टीम पहली पारी में महज 196 रन पर ही ऑल आउट हो गयी थी. दूसरी पारी में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को इंग्‍लैंड की टीम ने महज 104 रन पर ही ऑल आउट कर दिया. इंग्‍लैंड को जीत के लिए मात्र 153 रन बनाने थे. लेकिन ऑस्‍ट्रेलियाई गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे अंग्रेज जम नहीं पाये और पूरी टीम मात्र 108 रन पर ही ढेर हो गयी. और ऑस्‍ट्रेलिया 45 रन से जीत दर्ज कर ली.
 
 
ऑस्‍ट्रेलिया के चार्ल्स बैनरमैन टेस्‍ट क्रिकेट में पहला शतक जमाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने पहले टेस्‍ट मैच की पहली पारी में शानदार 165 रनों की पारी खेली थी. वहीं इंग्‍लैंड के गेंदबाज जॉर्ज यूलेकेट टेस्‍ट क्रिकेट में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनें, उन्‍होंने पहली पारी में पांच ऑस्‍ट्रेलियाई बल्‍लेबाजों को आउट किया. दूसरी ओर  मैच में सबसे अधिक विकेट और टेस्‍ट मैच में एक पारी में सात विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी थॉमस किंग्स्टन केंडल ने बनाया. उन्‍होंने दूसरी पारी में 7 विकेट झटके.

Tags

Advertisement