Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsAus: DRS विवाद सुलझ जाने से खुश हैं माइकल क्लार्क

IndvsAus: DRS विवाद सुलझ जाने से खुश हैं माइकल क्लार्क

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बेंगलुरु टेस्ट मैच में हुआ डीआरएस विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया था. अब इस विवाद को सुलझा लेने को लेकर माइकल क्लॉर्क काफी खुश हैं.

Advertisement
  • March 14, 2017 6:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कोलकाता: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए बेंगलुरु टेस्ट मैच में हुआ डीआरएस विवाद ने काफी तूल पकड़ लिया था. अब इस विवाद को सुलझा लेने को लेकर माइकल क्लॉर्क काफी खुश हैं.
 
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लॉर्क ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) के बीच डिसिजन रिव्यू सिस्टम (DRS) को लेकर उठे विवाद को सुलझा लिए जाने से खुश हैं. यह फैसला खेल के लिए हितकारी है. क्लार्क ने कहा कि खेल को जारी रखना ज्यादा अहम है क्योंकि यह टेस्ट सीरीज अब और भी रोमांचक हो गई है. दोनों टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. 
 
 
तीसरा टेस्ट मैच अहम
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के साथ एक बातचीत में क्लार्क ने कहा कि पिछले टेस्ट मैच में जो भी विवाद हुआ वो अब खत्म हो गया है. अब रांची में होने वाला तीसरा टेस्ट मैच काफी अहम है. उनका का मानना है कि बीसीसीआई ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ इसे सुलझाने के लिए संपर्क किया था. जिसके बाद क्रिकेट के लिहाज से दोनों बोर्ड के जरिए अच्छा फैसला लिया गया है.
 
 
बता दें भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे टेस्ट में हुए DRS विवाद की शिकायत आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) में दर्ज करा दी थी. जिसके बाद दोनों देशों के बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक के बाद बीसीसीआई ने इस शिकायत को वापस ले लिया और विवाद को खत्म करने का फैसला किया.

Tags

Advertisement