Advertisement
  • होम
  • खेल
  • इस टीम में है जीत की भूख : अनिल कुंबले

इस टीम में है जीत की भूख : अनिल कुंबले

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ट्रॉफी जीतने के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं.

Advertisement
  • March 14, 2017 11:52 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है. ट्रॉफी जीतने के लिए दोनों ही टीमें जमकर पसीना बहा रही हैं. इस दौरान अनिल कुंबले ने टीम इंडिया जीत की भूख बताई है.
 
16 मार्च को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा. इस मैच में जीत दर्ज करने के लिए दोनों टीमों ने ही अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मैच से पहले दोनों टीमों ने रांची के जेएससीए स्टेडियम में जमकर प्रैक्टिस भी की. इस दौरान टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले ने मैच से दो दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम इंडिया की जमकर तारीफ भी की.
 
 
अश्विन Vs ऑस्ट्रेलिया नहीं
इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रांची की पिच को स्पिनिंग ट्रैक कह कर बीसीसीआई का मजाक उड़ा रही है. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया का कहना है कि रांची की पिच अश्विन के मन मुताबिक है. वहीं इस मुद्दे पर टीम इंडिया के कोच अनिल कुंबले का कहना है कि अश्विन अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं और जडेजा भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम इंडिया के पेसर्स ने भी कंगारू बल्लेबाजों पर समय-समय पर दबाव बनाया है जिसकी वजह से ही स्पिनर्स विकेट ले रहे हैं. इस टीम में जीत की भूख है.
 
उम्मीद है कि मैच 5 दिन तक चलेगा मैच’
अनिल कुंबले ने पिच के बारे में कुछ भी साफ तौर पर नहीं कहा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुंबले ने कहा कि हो सकता है कि रांची टेस्ट पूरे पांच दिनों तक चले. इसके अलावा कुंबले ने ये साफ किया कि टीम इंडिया सिर्फ जीत के इरादे से ही मैदान पर उतरेगी. बता दें कि इस सीरीज में खेले गए दोनों ही टेस्ट मैच पांच दिन तक नहीं चले हैं.
 
 
धोनी की कमी खलेगी
कुंबले ने कहा कि उन्हें पता है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी का जेएससीए स्टेडियम से खास नाता है और वो उम्मीद करते हैं कि टेस्ट के पांच दिनों में वो इस मैच को देखने के लिए समय निकालेंगे. फिलहाल एमएस धोनी इस वक्त विजय हजारे ट्रॉफी में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं और नॉकआउट मुकाबलों के लिए वो दिल्ली में हैं. 
 
इसके अलावा कुंबले ने ये भी कहा कि झारखंड और रांची के लोगों के लिए ये खास मौका है क्योंकि रांची में पहली बार इंटरनेश्नल टेस्ट मैच हो रहा है और उन्हें उम्मीद है कि लोग बढ़ चढ़कर इस मैच में टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने स्टेडियम का रूख करेंगे.

Tags

Advertisement