नई दिल्ली: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मार्लोन सैमुअल्स पाकिस्तानी सेना में भर्ती होना चाहतें हैं. सैमुअल्स ने खुद पाकिस्तान आर्मी ज्वाइन करने की इच्छा जाहिर कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है.
सैमुअल्स ने सीधे पाकिस्तानी सेना प्रमुख से कहा ‘जनरल मैं आपको सेल्यूट करता हूं, अगर मेरे कंधे पर यहां की सेना का बैज हो तो मुझे दोबारा पाकिस्तान आने में कोई एतराज नहीं है. मुझे इसका इंतजार है. मैं पाकिस्तान आर्मी का हिस्सा बनना चाहता हूं. उन्होंने कहा ‘मैं दिल से पाकिस्तानी हूं और इसीलिए मैंने यहां खेलने के लिए ज्यादा देर नहीं लगाई.
प्रशासन की तारीफ
बता दें कि पिछले दिनों लाहौर में पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फाइनल खेलने के बाद उन्होंने पाकिस्तानी सेना में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी. सैमुअल्स ने चैंपियन पेशावर जल्मी की तरफ से पाकिस्तानी लीग का हिस्सा थे. इसके अलावा उन्होंने लाहौर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में सफलतापूर्वक फाइनल करवाने के लिए वहां के प्रशासन की जमकर तारीफ भी की थी.
पेशावर जल्मी के सीईओ जावेद अफरीदी ने सैमुअल्स के इस विडियो को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आपके स्वर्णिम शब्द दुनिया के लिए यह संदेश देते हैं कि हम शांति प्रिय देश हैं और क्रिकेट को पसंद करते हैं.