अफगानिस्‍तान के गेंदबाज ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है मुश्किल

अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम और इसके स्‍टार स्पिनर राशिद खान ने T20 क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है जिसे शायद ही तोड़ पाना मुश्किल है.

Advertisement
अफगानिस्‍तान के गेंदबाज ने बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे तोड़ पाना है मुश्किल

Admin

  • March 12, 2017 10:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अफगानिस्‍तान क्रिकेट टीम और इसके स्‍टार स्पिनर राशिद खान ने T20 क्रिकेट में एक ऐसा रिकॉर्ड कायम कर लिया है जिसे शायद ही तोड़ पाना मुश्किल है. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने स्पिनर राशिद खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय T20 में लगातार सर्वाधिक जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड और राशिद ने विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है.
 
ग्रेटर नोएडा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर खेले गए मैच में अफगानिस्तान टीम ने गेंदबाज राशिद की गेंदबाजी की बदौलत आयरलैंड को डकवर्थ लुइस नियम के तहत मात दी. आयरलैंड की टीम को अफगानिस्तान ने 17 रनों से हरा दिया.
 
 
10 मैच जीते
इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने अंतरराष्ट्रीय T20 में लगातार सर्वाधिक जीत हासिल करने सिलसिला भी बरकरार रखा है. अफगानिस्तान ने 10 मैचों में लगातार जीत का रिकॉर्ड बनाया है. लगातार सर्वाधिक मैच जीतने वालों में इंग्लैंड की T20 टीम दूसरे पायदान पर है. इंग्लैंड ने लगातार 8 मैच जीते हैं.
 
 
गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन
इस मैच में राशिद ने 2 ओवर गेंदबाजी की और मजह 3 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. राशिद का यह प्रदर्शन अंतर्राष्ट्रीय T20 में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. इसके साथ ही राशिद इस साल अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. राशिद ने 6 मैचों में 82 रन देकर 12 विकेट अपने नाम किए हैं.
 
बता दें कि राशिद खान को आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 करोड़ रुपये में खरीदा हैं.

Tags

Advertisement