Advertisement
  • होम
  • खेल
  • बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद कंगारू टीम को लगा एक और झटका

बेंगलुरु टेस्ट में हार के बाद कंगारू टीम को लगा एक और झटका

ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को तब बड़ा झटका लगा जब टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर हो गए और वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए. बेंगलुरु टेस्ट के दौरान मिशेल स्टार्क के दाएं पैर में चोट लगी थी और मैच के बाद भी दिक्कतें कम नहीं हुईं.

Advertisement
  • March 10, 2017 1:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली : ऑस्ट्रेलिया के बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीतने की उम्मीदों को तब बड़ा झटका लगा जब टीम के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क स्ट्रेस फ्रैक्चर की वजह से टीम से बाहर हो गए और वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए. बेंगलुरु टेस्ट के दौरान मिशेल स्टार्क के दाएं पैर में चोट लगी थी और मैच के बाद भी दिक्कतें कम नहीं हुईं.
 
शुक्रवार को पैरों का स्कैन करवाने के बाद स्टार्क के पैर में फ्रैक्चर का पता चला. टीम के फिजियो डेविड बिएक्ले ने कहा कि बेंगलुरु टेस्ट के दौरान स्टार्क को दाएं पैर में चोट लगी थी और चोट कुछ दिन बाद भी चोट जस की तस थी. टीम मैनेजमेंट ने निर्णय किया कि बेंगलुरु में ही स्टार्क के पैरों का स्कैन किया जाए. फ्रैक्चर के बाद ये साफ हो गया कि मिशेल अब सीरीज में बचे और दो टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. 
 
 
खेल सकते हैं जैकसन बर्ड 
स्टार्क बेंगलुरु से ही सीधे वापस ऑस्ट्रेलिया लौट जाएंगे. ऑस्ट्रेलियाई सलेक्टर्स ने अभी तक स्टार्क का कोई रिप्लेसमेंट नहीं दिया है. ऐसे में तीसरे टेस्ट यानि रांची टेस्ट में बैकअप खिलाड़ी तेज गेंदबाज जैकसन बर्ड के प्लेइंग XI में आने की उम्मीदें बढ़ गई हैं.
 
मिशेल स्टार्क से पहले मिश्शेल मॉर्श भी कंधे में चोट की वजह से बाकी बची सीरीज से बाहर हो गए हैं. मॉर्श की जगह सीम बॉलिंग ऑलराउंडर मार्कस स्ट्रौनिस ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए हैं. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को उम्मीद है कि स्टार्क 1 जून से शुरू हो रही चैंपियन्स ट्रॉफी में वापसी कर लेंगे.
 

 

Tags

Advertisement