नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया को भारत दौर पर तीसरे टेस्ट से पहले करारा झटका लगा है. तेज गेंदबाज मिचले स्टार्क सीरीज से बाहर हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक पैर में फ्रेक्चर के चलते स्टार्क भारत के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे.
जानकारी के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फिलहाल स्टार्क के वापस जाने के बाद किसी और विकल्प की घोषणा नहीं की गई है. बता दें कि इससे पहले मिशेल मार्श भी चोट की वजह से बाहर हो चुके थे. मार्श की जगह शेष दो टेस्ट मैचों के लिए मार्कस स्टोइनिस को बुलाया है.
विश्व नंबर 5 में जगह बनाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं पीवी सिंधु
बता दें कि पिछले कई दिनों से स्टार्क चोट से जूझ रहे हैं. 2016 में वो पैर में फ्रेक्चर के कारण पूरे सन्न में नहीं खेल सके थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बेंगलुरू में हुए दूसरे टेस्ट के दौरान मिचेल के दाएं पैर में परेशानी थी. दुर्भाग्य से टेस्ट खत्म होने के कुछ दिन बाद भी उनकी परेशानी कम नहीं हुई. हालांकि स्टार्क के परफॉर्मेन्स की बात करें तो स्टार्क का बल्ला और गेंद दोनों प्रभावी रहे. उन्होंने दोनों मैचों में 5 विकेट चटकाए और एक अर्धशतक भी जड़ा था.
कमाई के मामले में धोनी से आगे निकलीं पीवी सिंधु
गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इस समय 1-1 की बराबरी पर है. सीरीज का तीसरा टेस्ट रांची में 16 मार्च से खेला जाएगा.