Advertisement
  • होम
  • खेल
  • पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में

पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में

भारतीय स्टार शटलर खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है.

Advertisement
  • March 9, 2017 4:50 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बर्मिंघम: भारतीय स्टार शटलर खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने शानदार प्रदर्शन के दम पर ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. सिंधु ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की दिनार दियाह अयुस्टीन को मात दी. तो वहीं साइना ने जर्मन की फेबिएन डेपेरेज को हराया.
 
रियो ओलिंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली बैंडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने प्री-क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में इंडोनेशिया की दिनार दियाह अयुस्टीन को 21-12, 21-4 से हराकर मुकाबले में जीत दर्ज की. 30 मिनट तक चले इस मैच में जीतने के बाद सिंधु इस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं.
 
 
जगह पक्की
वहीं गुरुवार को हुए एक अन्य मुकाबले में भारत महिला स्टार साइना नेहवाल ने जर्मन की फेबिएन डेपेरेज को मात दी. साइना ने डेपेरेज को 21-18, 21-10 से मात दी. 35 मिनट तक चले इस मुकाबले को जीतकर साइना ने भी ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह पक्की कर ली है.
 
यहां मिली हार
इसके अलावा पुरुष एकल में भारत के एकमात्र उम्मीदवार एचएस प्रनॉय को चीन के तियान होवेई से हार का सामना करना पड़ा है. 33 मिनट चले इस मुकाबले में प्रनॉय को 13-21, 5-21 से मात मिली. इसके साथ इस टूर्नामेंट में भारत के एकमात्र पुरुष उम्मीदवार का सफर खत्म हो गया.
 
 
वहीं इससे पहले हुए मिश्रित युगल में भारत के प्रणव जेरी चोपड़ा और एन. सिकी रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है. दोनों को बुधवार रात हुए मुकाबले में दक्षिण कोरिया के यू सेयोंग और किम ला ना की जोड़ी ने 21-19, 22-20 से मात दी.

Tags

Advertisement