Advertisement
  • होम
  • खेल
  • कमाई के मामले में धोनी से आगे निकलीं पीवी सिंधु

कमाई के मामले में धोनी से आगे निकलीं पीवी सिंधु

रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकीं भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कमाई के मामले में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. विज्ञापनों से होने वाली कमाई में अब उनसे आगे सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं.

Advertisement
  • March 9, 2017 3:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीत चुकीं भारतीय स्टार शटलर पीवी सिंधु ने कमाई के मामले में अब भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है. विज्ञापनों से होने वाली कमाई में अब उनसे आगे सिर्फ भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली हैं.
 
पीवी सिंधु की स्पोर्ट्स मैनेजमेंट फर्म के मुताबिक सिंधु की रोजाना की फीस 1 से 1.25 करोड़ रुपये है. वहीं कोहली की फीस 2 करोड़ रुपये एक दिन की है. इसके अलावा विज्ञापनों से होने वाली कमाई में इन खिलाड़ियों के अलावा शटलर साइना नेहवाल और टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा भी हैं.
 
 
ब्रांड वैल्यू
रिपोर्ट्स के मुताबिक पीवी सिंधु खेल में लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही हैं. रियो ओलंपिक में पदक जीतने के बाद से उनकी ब्रांड वैल्यू बढ़ी है. ओलंपिक के बाद करीब 15-20 लाख रुपये तक उनकी वैल्यू में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. 
 
जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ महीनों में सिंधु तकरीबन 30 करोड़ रुपये से ज्यादा का करार कर चुकी हैं. हाल ही में सिंधु ने 3 साल के लिए 50 करोड़ रुपये की गारंटी की डील साइन की है.

Tags

Advertisement