Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IndvsAus: DRS विवाद में नया मोड़, BCCI ने ICC से की शिकायत

IndvsAus: DRS विवाद में नया मोड़, BCCI ने ICC से की शिकायत

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शुरू हुए DRS विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब आधिकारिक तौर पर इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास शिकायत दर्ज करा दी है.

Advertisement
  • March 9, 2017 2:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे चार टेस्ट मैचों की सीरीज में शुरू हुए DRS विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अब आधिकारिक तौर पर इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के पास शिकायत दर्ज करा दी है.
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकांब के खिलाफ आईसीसी के पास आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई है. लेकिन इससे पहले बुधवार को आईसीसी ने ये साफ कर दिया था कि बेंगलुरु टेस्ट में किसी भी खिलाड़ी पर आईसीसी कोड ऑफ कंडक्ट का कोई चार्ज नहीं बनता हैं.
 
 
ये है मामला
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 21वें ओवर में उमेश यादव ने अपनी गेंद पर स्टीव स्मिथ को एलबीडब्लयू किया. जिस पर अपील करने के बाद अंपायर ने स्मिथ को आउट करार दिया. अंपायर के इस फैसले के बाद स्मिथ ने DRS लेने से पहले ड्रेसिंग रूम से मदद मांगी.
 
 
जिसके बाद तुरंत विराट कोहली ने इसके लिए आपत्ति भी जताई. विराट ने अंपायर से इस बात की शिकायत की. इस वाकये में अंपायर ने स्मिथ को रोका और स्मिथ बिना DRS लिए ड्रेसिंग रूम में लौट गए.
 
 
ब्रेन फेड
वहीं मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्मिथ ने अपने बचाव में इसे ‘ब्रेन फेड’ कहकर अनजाने में हुई घटना बताया था. इस घटना को स्मिथ को काफी आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ रहा है.

Tags

Advertisement