सेंटियागो (चिली). चिली और अर्जेंटीना के बीच खेले गए कोपा अमेरिका फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान अर्जेंटीना के स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मैसी के परिवार पर हमले की बात सामने आई है. चिली के फैंस ने पहले हाफ टाइम से कुछ पहले मैसी के परिवार के साथ धक्का-मुक्की की और उनके भाई रोड्रिगो को मारा. इसके बाद मैसी के परिवार को टेलिविजन केबिन में पहुंचाया गया.
वहीं दूसरी ओर, मैच के दौरान आम दर्शकों के बीच बैठे अर्जेंटीना के खिलाड़ी सर्जियो एगुरिओ की फैमिली के साथ भी चिली के फैंस ने मारपीट की. हालांकि, दोनों ही फुटबॉलरों की फैमिली को किसी तरह की चोट लगने की खबर नहीं है.
99 साल के इतिहास में पहली बार जीता खिताब
चिली ने फाइनल में अर्जेंटीना को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से हराकर टूर्नामेंट के 99 साल के इतिहास में पहली बार खिताब पर कब्जा किया. दोनों टीमों के बीच 90 मिनट तक चले बेहद रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबले के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला. दोनों टीमें बिना गोल किए बराबरी पर रहीं. इसके बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट के दौर में चला गया. पेनल्टी में अर्जेंटीना के गोंजालो हिंगुएन और इवर बानेगा ने गोल करने के मौके गंवा दिए. अर्जेंटीना की ओर से इकलौता गोल लियोनेल मैसी ने मारा था.
एजेंसी
स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको ने अपने दो नए बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन Poco M7 Pro 5G…
सर्दियों में ठंड से बचने और सेहतमंद रहने के लिए आहार में कुछ विशेष अनाज…
वजन कम करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य हो सकता है, लेकिन कुछ सरल नियमों का पालन…
अमित शाह ने संसद में कहा, 'ये लोग कहते हैं कि मुस्लिम पर्सनल लॉ का…
BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। सैकड़ों की…
ओपनएआई ने लंबे इंतजार के बाद अपने चैटजीपीटी सर्च इंजन को पब्लिक में से लॉन्च…