नई दिल्ली : 22 गज पर 24 साल गुज़ारने के बाद सचिन तेंडुलकर पिछले तीन वर्षों से खामोश हैं लेकिन अब वह जल्द ही अपनी चुप्पी तोड़ने वाले हैं. सम्भव है कि वह ट्विटर के ज़रिये इसी साल रिलीज़ होने वाली फिल्म `सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स` की घोषणा करें. इस फिल्म को जेम्स एरस्किल डायरेक्ट कर रहे हैं. 200 नॉटआउट प्रोडक्शन कम्पनी की इस फिल्म में संगीत ए आर रहमान ने दिया है.
यह फिल्म 26 मई, 2017 को रिलीज़ होनी है. सम्भव है कि इसकी रिलीज़ डेट को कुछ आगे बढ़ाया जाए लेकिन इतना तय है कि फिल्म इसी साल सबके सामने आएगी. वैसे जितने भी क्रिकेटर अथवा अन्य खेल के खिलाड़ियों की जितनी भी फिल्में आई हैं, उनको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह होता है लेकिन बायोपिक को छोड़कर बाकी ऐसी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पातीं.
कभी अजनबी थे
1983 की विनिंग टीम के खिलाड़ी संदीप पाटिल की फिल्म `कभी अजनबी थे` में पूनम ढिल्लों और देबाश्री राय के साथ उनके लव त्रिकोण को दिखाया गया था. उस समय भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ सैयद किरमानी ने फिल्म में खलनायक की भूमिका निभाई थी.
गावसकर और काम्बली भी
सचिन के स्कूली दिनों के साथी क्रिकेटर विनोद काम्बली संजय दत्त और सुनील शेट्टी के साथ `पल पल दिल के साथ` फिल्म में दिखाई दिए. इसके अलावा काम्बली दूरदर्शन के सीरियल `मिस इंडिया` में बी दिखाई दिए. सचिन के सीनियर सुनील गावसकर 1980 की मराठी फिल्म `सावली प्रेमची` में सबसे पहले दिखाई दिए और फिर हिंदी फिल्म मालामाल में उन्हें एक छोटे रोल में देखा गया.
मुम्बई के ही तेज़ गेंदबाज़ टीवी सीरियल `कोरा कागज़` सहित फिल्मों में भी एक्टिंग करते दिखाई दिए. इन सबसे पहले सलीम दुर्रानी प्रवीण बॉबी के साथ फिल्म `चरित्र` में एक्टिंग करते दिखाई दिए थे. अजय जडेजा ने सेलिना जेटली के साथ फिल्म `खेल` में काम किया. इस फिल्म में सनी देयोल भी थे. हरभजन सिंह `मुझसे शादी करोगी` और `सेकंड हैंड हसबैंड` में एक अपनी झलक दिखा चुके हैं.
विजेंद्र और पेस भी पीछे नहीं
दूसरे खेलों में विजेंद्र सिंह 2014 में कबीर सदानंद की फिल्म `फुगली` में ठुमके लगाते दिखाई दिए थे. टेनिस स्टार लिएंडर पेस ने 2013 में फिल्म `राजधानी एक्सप्रेस` से बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत की. राष्ट्रीय स्तर पर पीटी ऊषा को दो बार हरा चुकीं अश्विनी नाचप्पा कई तेलुगू फिल्मों मे काम कर चुकी थीं जिनमें उनकी `अश्विनी` और `मिस 420` फिल्में चर्चित रहीं.
एक्शन हीरो दारा सिंह
इन सबसे पहले रुस्तम-ए-जमां पहलवान दारा सिंह ने 1952 में बॉलीवुड में एंट्री की. उन्हें बॉलीवुड का रीयल एक्शन हीरो कहा गया. रामानंद सागर के टीवी सीरियल `रामायण` ने उनकी एक्टिंग को घर-घर तक पहुंचा दिया.
सफल रहीं हैं बायोपिक
हालांकि खेल जगत के इन सितारों की ज़्यादातर फिल्में चल नहीं पाईं. छोटे रोल में ही इन्हें ज़्यादा पसंद किया गया लेकिन गीता-बबीता, मिल्खा सिंह, मेरीकॉम और महेंद्र सिंह धोनी पर बनीं फिल्मों ने ज़रूर क़ामयाबी के रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां तक कि पान सिंह तोमर पर बनी फिल्म को तो नेशनल अवॉर्ड भी मिला. अब बारी सचिन की है.