नाइकी लाया हिजाब वाला ट्रैक सूट, मुस्लिम महिला ऐथलीट्स को होगा फायदा

अक्सर मुस्लिम महिला खिलाड़ियों को उनके पहनावे के लिए कट्टरपंथी के विरोध का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब स्पोर्ट्स प्रॉडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी नाइकी ने हिजाब वाला ट्रैक सूट लॉन्च किया है. जिससे महिला खिलाड़ी पहनावे को लेकर कट्टरपंथियों के विराध से बच सकेंगी.

Advertisement
नाइकी लाया हिजाब वाला ट्रैक सूट, मुस्लिम महिला ऐथलीट्स को होगा फायदा

Admin

  • March 8, 2017 11:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: अक्सर मुस्लिम महिला खिलाड़ियों को उनके पहनावे के लिए कट्टरपंथी के विरोध का सामना करना पड़ता है. लेकिन अब स्पोर्ट्स प्रॉडक्ट्स तैयार करने वाली कंपनी नाइकी ने हिजाब वाला ट्रैक सूट लॉन्च किया है. जिससे महिला खिलाड़ी पहनावे को लेकर कट्टरपंथियों के विराध से बच सकेंगी.
 
कंपनी के मुताबिक पिछले एक साल से कंपनी ‘प्रो-हिजाब’ तैयार करने पर काम कर रही थी. इसको तैयार करने के लिए महिला ऐथलीट्स से इनपुट भी लिए गए थे. वहीं दिग्गज स्केटर जाहरा लारी ने इस हिजाब को टेस्ट भी किया था. नाइकी के मुताबिक साल 2018 तक यह बाजार में उपलब्ध हो जाएगा. इसको ब्लैक, ग्रे और अब्सिडीअन कलर में खरीदा जा सकेगा.
 
 
 
सांस लेने में होगी आसानी
रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला ऐथलीट्स के लिए इस हिजाब को हल्के और स्ट्रेची फैब्रिक से तैयार किया गया है. इससे सांस लेने में आसानी होगी और इस इसमें छोटे-छोटे छेद भी होंगे. जिससे खेल के वक्त पसीना आसानी से सूख सकेगा. इसके अलावा यह हिजाब इतना लंबा होगा कि गर्दन भी इससे ढंकी हुई रहेगी.
 
बता दें कि साल 2016 रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली न्यू यॉर्क की इब्तिहाज मुहम्मद अमेरिका की ओर से हिजाब पहनकर ओलिंपिक में खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी थीं. इसके अलावा पिछले साल अक्टूबर में अंडर-17 वुमंस वर्ल्ड कप में हेडस्कार्फ पहनकर लड़कियां फील्ड में उतरी थीं. यह पहला मौका था जब फीफा के किसी इवेंट में महिलाएं हिजाब पहनकर खेलने उतरी थीं.

Tags

Advertisement