Advertisement
  • होम
  • खेल
  • ICC Ranking: अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, टेस्ट में दोनों बने बेस्ट

ICC Ranking: अश्विन-जडेजा की जोड़ी ने रचा इतिहास, टेस्ट में दोनों बने बेस्ट

इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. ऐसा पहली बार हुए है जब स्पिनरों की जोड़ी आईसीसी रैंकिंग में एक ही रेटिंग हासिल कर टॉप पर बनी हुई है.

Advertisement
  • March 8, 2017 10:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद (ICC) ने अपनी ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है. ताजा टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा ने संयुक्त रूप से पहला स्थान हासिल किया है. ऐसा पहली बार हुए है जब स्पिनरों की जोड़ी आईसीसी रैंकिंग में एक ही रेटिंग हासिल कर टॉप पर बनी हुई है.
 
 
आईसीसी की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में आर अश्विन काफी वक्त से टॉप गेंदबाज बने हुए थे. लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु टेस्ट में शानदार प्रदर्शन के चलते जडेजा भी लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खत्म हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद जडेजा रैंकिंग में अश्विन के साथ पहले नंबर पर आ गए हैं. 
 
 
जीत में अहम भूमिका
आईसीसी के मुताबिक जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेट हासिल किए जबकि पहली पारी में 63 रन देकर महत्वपूर्ण 6 विकेट झटके थे. जिस वजह से जडेजा पहली को बार टॉप पोजिशन हासिल हुई है. बेंगलुरु टेस्ट में अश्विन ने भी 8 विकेट हासिल कर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दोनों ही खिलाड़ी 892 अंकों के साथ लिस्ट में पहले पायदान पर हैं. 
 
 
बल्लेबाजी में ये
इससे पहले अप्रैल 2008 में दक्षिण अफ्रीकी पेसर डेल स्टेन और श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरण संयुक्त रूप से पहले पायदान पर रह चुके हैं. वहीं बल्लेबाजों की बात करें तो कप्तान विराट कोहली टेस्ट रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ 936 अंकों के साथ लगातार टॉप पर बने हुए हैं.

Tags

Advertisement