क्रिकेट में नए नियम, खिलाड़ियों को अभद्रता पर मिलेगी सजा

बल्ले और गेंद के खेल क्रिकेट में भी धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है. अब क्रिकेट के नियम बनाने वाले मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने ये साफ कर दिया कि 1 अक्टूबर 2017 से क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव होगें.

Advertisement
क्रिकेट में नए नियम, खिलाड़ियों को अभद्रता पर मिलेगी सजा

Admin

  • March 7, 2017 4:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: बल्ले और गेंद के खेल क्रिकेट में भी धीरे-धीरे बदलाव आ रहा है. अब क्रिकेट के नियम बनाने वाले मैरीलेबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने ये साफ कर दिया कि 1 अक्टूबर 2017 से क्रिकेट के नियमों में कई बदलाव होगें.
 
इन नए नियमों में क्रिकेट के बल्ले के आकार मेेेें बदलाव से लेकर अभद्र व्यवहार को रोकने के लिए फुटबॉल और हॉकी की तर्ज पर रेड कार्ड भी दिखाए जा सकेंगे.
 
 
बल्ले का आकार
एमसीसी के मुताबिक बल्ले के अलग-अलग आकार होने की वजह से बल्लेबाजों को अतिरिक्त फायदा मिलता है. ऐसा रोकने के लिए बल्ले के आकार को निर्धारित किया जाएगा. अब बल्ले की चौड़ाई 108 मिमी, मोटाई 67 मिमी और कोनों पर 40 मिमी से ज्यादा नहीं हो पाएगी. बड़े बल्लों के इस्तेमाल को रोकने के लिए अंपायर बैट गेज (माप यंत्र) का इस्तेमाल करेंगे.
 
रन आउट नियम
वहीं अब अगर कोई बल्लेबाज रन लेने के दौरान पॉपिंग क्रीज के अंदर बैट रख देता है और फिर दौड़ते वक्त उसका बल्ला ऊपर उठ जाता है और गिल्लियां गिर जाती है तो भी वह आउट नहीं दिया जाएगा.
 
 
मनकडेड नियम
एमसीसी के मुताबिक जब गेंदबाज गेंद डालने की तैयारी में रहता है और उसी दौरान नॉन स्ट्राइकर क्रीज के बाहर निकल गया तो उसे रन आउट किया जा सकेगा. इस बदलाव के चलते अब नॉन स्ट्राइकर ज्यादा समय तक क्रीज में रहेगा.
 
ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड
इसके अलावा अब ‘हैंडल्ड द बॉल’ नियम को हटा दिया जाएगा और उस तरीके से आउट होने वाले बल्लेबाज को ‘ऑब्सट्रक्टिंग द फील्ड’ नियम के तहत आउट दिया जाएगा.
 
 
अंपायर के साथ गलत व्यवहार
एमसीसी के मुताबिक खिलाड़ी अगर अंपायर के साथ गलत व्यवहार करता है तो अंपायर के पास खिलाड़ी को बाहर करने का अधिकार होगा. ताकी अंपायर के साथ खिलाड़ियों के किए गए बुरे व्यवहार को रोका जा सके. इसके लिए अंपायर अब रेड कार्ड दिखाकर खिलाड़ी को स्थाई या अस्थायई रूप से मैदान के बाहर भेज सकेगा.
 
नए नियम के तहत अंपायर के जरिए ये सजा दी जा सकेंगी…
 
लेवल 1: इसके तहत ज्यादा अपील और अंपायर के फैसले पर आपत्ति जताना शामिल है. इसमें पहले आधिकारिक चेतावनी दी जाएगी और फिर लेवल एक के दूसरे अपराध पर विरोधी टीम को 5 पेनल्टी रन दिए जाएंगे.
 
लेवल 2: खिलाड़ी की तरफ गेंद फेंकना या खेल के दौरान जानबूझकर विरोधी से शारीरिक संपर्क करना से संबंधित है. इसके तहत विरोधी टीम को तुरंत 5 पेनल्टी रन दिए जाएंगे.
 
लेवल 3: अंपायर को डराना या किसी दूसरे खिलाड़ी, टीम अधिकारी या दर्शक को मारने की धमकी देने से संबंधित है. इसके तहत विरोधी टीम को 5 पेनल्टी रन मिलेंगे और दोषी खिलाड़ियों को मैच के प्रारूप के आधार पर तय ओवर के लिए मैदान से बाहर भी कर दिया जाएगा.
 
लेवल 4: अंपायर को धमकाना या मैदान पर कोई भी हिंसक काम करने से संबंधित है. 5 पेनल्टी रन और बाकी मैच के लिए दोषी खिलाड़ी मैच से बाहर होगा. अगर अपराध के वक्त खिलाड़ी बल्लेबाजी कर रहा होगा तो उसे रिटायर्ड आउट माना जाएगा.

Tags

Advertisement