#IndvsAus: बेंगलुरु में ‘विराट’ जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वापसी कर कंगारूओं को धूल चटा दी. पुणे टेस्ट मैच की तीसरे दिन हार झेलने वाली टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 75 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisement
#IndvsAus: बेंगलुरु में ‘विराट’ जीत से सीरीज 1-1 की बराबरी पर

Admin

  • March 7, 2017 11:41 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वापसी कर कंगारूओं को धूल चटा दी. पुणे टेस्ट मैच की तीसरे दिन हार झेलने वाली टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 75 रनों से जीत दर्ज की.
 
टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 75 रन से हराते हुए पुणे में मिली हार का हिसाब बराबर कर लिया. इस जीत के बाद दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. बेंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला था. लेकिन पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में सिर्फ 112 रन पर ढेर हो गई. टेस्ट किकेट में ये तीसरी बार है जब टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को 188 या उससे कम के टोटल पर रोकने में कामयाब रहा है. 
 
 
शानदार जीत
विराट कोहली के कोच राजकुमार शर्मा के मुताबिक ये एक शानदार जीत है. ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम के खिलाफ 188 रन के छोटे स्कोर को डिफेंड करना बड़ी बात है. इससे टीम का आत्मविश्वास बढेगा. ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में कप्तान स्टीव स्मिथ 28 रन बनाकर टीम के लीडिंग स्कोरर रहे.
 
अश्विन का कमाल
स्मिथ के अलावा हैंडसकॉम्ब ने 24 और डेविड वॉर्नर ने 17 रन बनाए. जबकि भारत की ओर से आर. अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट लिए. अश्विन के टेस्ट करियर में ये 25वीं बार है जब उन्होंने 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. 
 
 
करारी हार
भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के कोच रहे अंशुमन गायकवाड़ का कहना है कि पुणे में 333 रन से करारी हार के बाद ये दमदार कमबैक है. जिसमें गेंदबाज, बल्लेबाज सभी का बराबर का योगदान रहा है. बेंगलुरु में टीम इंडिया की जीत की फाइनल स्क्रिप्ट उसके गेंदबाजों ने लिखी लेकिन बुनियाद पुजारा और रहाणे ने मिलकर अपने बल्ले से रखी. जिसके दम पर भारत कंगारू टीम को एक फाइटिंग लक्ष्य देने में कामयाब रहा. 
 
बड़ी साझेदारी
दूसरी पारी में पुजारा ने 92 रन बनाए जबकि रहाणे ने 52 रन की पारी खेली. इन दोनों के बीच 5वें विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी हुई, जो कि सीरीज में अब तक की दोनों टीमों से सबसे बड़ी साझेदारी है. इन दोनों के अलावा लोकेश राहुल ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक जमाया और 51 रन बनाकर आउट हुए. 
 
 
रांची में अगली मुकाबला
दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से हेजलवुड सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 6 विकेट लिए. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट अब रांची में खेला जाना है. बेंगलुरु जीतने के बाद भारत ने रांची में बढ़त बनाने और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को बरकरार रखा है.

Tags

Advertisement