Advertisement
  • होम
  • खेल
  • #IndvsAus: टीम इंडिया की जीत के ये रहे हीरो

#IndvsAus: टीम इंडिया की जीत के ये रहे हीरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वापसी कर कंगारूओं को धूल चटा दी. पुणे टेस्ट मैच की तीसरे दिन हार झेलने वाली टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 75 रनों से जीत दर्ज की.

Advertisement
  • March 7, 2017 11:18 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने वापसी कर कंगारूओं को धूल चटा दी. पुणे टेस्ट मैच की तीसरे दिन हार झेलने वाली टीम इंडिया ने बेंगलुरु टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया पर 75 रनों से जीत दर्ज की.
 
टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 188 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसका पीछे करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम को अश्विन ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर 112 रनों पर ढेर करके टीम इंडिया झोली में जीत ला दी.
 
टीम इंडिया के जीत के ये रहे हीरो…
 
 
आर अश्विन
टीम इंडिया के स्पिनर आर अश्विन ने पहली पारी में जहां ऑस्ट्रेलिया के 2 बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई. वहीं दूसरी पारी में 6 विकेट झटक कर इस जीत में अहम योगदान दिया. अश्विन के दूसरी पारी में झटके विकेट दूसरे टेस्ट का टर्निंग प्वॉइंट रहा. 101 से लेकर 112 के स्कोर तक ऑस्ट्रेलियाई टीम के 6 विकेट गिरे. इनमें से 5 विकेट अश्विन ने झटके.
 
लोकेश राहुल
ओपनर लोकेश राहुल ने पहली पारी में जहां 90 रनों की पारी खेली. वहीं दूसरी पारी में 51 रनों का योगदान दिया. लोकेश राहुल टीम के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली.
 
चेतेश्वर पुजारा
दूसरी पारी में संभल कर बल्लेबाजी करते हुए चेतेश्वर पुजारा ने टीम के स्कोर को 250 से पार किया. पुजारा ने दूसरी पारी में 92 रनों का अहम योगदान दिया. जिसके बदौलत टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम पर बढ़त बनाई.
 
 
अजिंक्या रहाणे
कप्तान विराट कोहली और कोच अनिल कुंबले के भरोसे पर रहाणे खरे उतरे. दूसरी पारी में 52 रनों की पारी खेल रहाणे ने टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ने में अपना खास योगदान दिया.
 
रहाणे- पुजारा की साझेदारी
दूसरी पारी में 120 रनों के स्कोर पर टीम इंडिया का चौथा विकेट गिरा. इसके बाद रहाणे और पुजारा ने टीम की कमान संभाली. दोनों ने मिलकर पांचवे विकेट के लिए 118 रनों की मजबूत साझेदारी निभाई. जिसका टीम को खासा फायदा भी मिला.
 
रविंद्र जडेजा
दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जडेजा ने 6 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई. दूसरी पारी में जडेजा ने अश्विन का भरपूर साथ दिया और रनों पर लगाम लगाए रखा. दूसरी पारी में 8 ओवर में जडेजा में महज 3 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया.
 
बराबरी पर सीरीज
टीम इंडिया बेंगलुरु टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने के साथ ही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी कर चुका है. ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच अब तीसरा टेस्ट मैच 16 मार्च गुरुवार को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स में खेला जाएगा.

Tags

Advertisement