Advertisement
  • होम
  • खेल
  • फीकी पड़ी ‘स्टार’ की चमक, टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर

फीकी पड़ी ‘स्टार’ की चमक, टीम इंडिया को मिला नया स्पॉन्सर

भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब स्टार नहीं बल्कि 'OPPO' लिखा हुआ दिखाई देगा. जी हां, टीम इंडिया को अब नया स्पॉन्सर मिल गया है. OPPO मोबाइल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से स्पॉन्सरशिप को लेकर पांच साल के लिए करार किया है.

Advertisement
  • March 7, 2017 10:16 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पर अब स्टार नहीं बल्कि ‘OPPO’ लिखा हुआ दिखाई देगा. जी हां, टीम इंडिया को अब नया स्पॉन्सर मिल गया है. OPPO मोबाइल ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से स्पॉन्सरशिप को लेकर पांच साल के लिए करार किया है. 
 
 
फिलहाल टीम इंडिया की स्पॉन्सर स्टार इंडिया है. स्टार के साथ करार 1 जनवरी 2014 को हुआ था. जिसकी अंतिम तारीख 31 मार्च 2017 तक है. ओप्पो के साथ शुरू होने वाला नया करार अप्रैल 2017 से लागू होगा.
 
इतने का है करार
सूत्रों के मुताबिक चाइनीज मोबाइल कंपनी ओप्पो के साथ बीसीसीआई की यह डील 538 करोड़ रुपये से ज्यादा की हो सकती है. अब आईसीसी की चैंपियन्स ट्रॉफी में टीम इंडिया जर्सी पर ओप्पो लिखा नजर आएगा.
 
 
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्टार की बिड द्विपक्षीय मुकाबले के हर मैच के लिए 19.2 मिलियन रुपये की थी. बता दें कि स्टार इंडिया ने पहले ही साफ कर दिया था कि वो भारतीय क्रिकेट टीम के साथ अपने करार को जारी नहीं रखेगी. इसके पीछे की वजह BCCI और ICC के बीच चल रहे रेवेन्यू डिस्ट्रिब्यूशन का मामला बताया जा रहा है.

Tags

Advertisement