भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल जारी है. आज के दिन का खेल इस मैच का निर्णायक दिन साबित होने वाला है. जी हां टीम इंडिया को खेल एक के बाद एक कई झटके लग चुके हैं.
दरअसल, टीम इंडिया ने अपने 9 विकेट को दिए हैं. फिलहाल भारत का स्कोर 258/9 पर पहुंच चुका है. किसी भी वक्त खेल का निर्णय सामने आ सकता है. वहीं चौथे दिन के खेल की शुरुआत में चेतेश्वर पुजारा शतक से चूकते हुए 92 रन बनाकर हुए कैच आउट हुए. वहीं अजिंक्य रहाणे के LBW आउट होने के बाद बैटिंग करने आए करुण नायर भी मिचेल स्टॉर्क की गेंद पर बोल्ड हो गए.
इससे पहले बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 276 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 213 रन बनाए. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 126 रनों की बढ़त भी बना ली थी.
तीसरे दिन की दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 213 रन बनाए थे. मैच के तीसरे दिन खेल का आकर्षण चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी रही. दोनों की नाबाद सांझेदारी ने टीम इंडिया के लिए एक नई उम्मीद जगा दी है. वहीं टीम इंडिया के चार में से तीन विकेट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खाते में गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम लंच से पहले अपनी पहली पारी में 276 रन बनाकर आउट हुई.