बेंगलुरु. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का आज चौथा दिन है. इससे पहले दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं.
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच में के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 276 रनों पर ही समेट दिया. इसके बाद खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं. इसके साथ ही टीम इंडिया ने 126 रनों की बढ़त भी बना ली है. फिलहाल उसके 6 विकेट सुरक्षित हैं.
बेंगलुरु टेस्ट के तीसरे दिन कोलकाता टेस्ट की यादें इस कदर ताजा हुई हैं कि अब जीत की खुशबू आने लगी है. दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट पर 213 रन बना लिए हैं. वहीं चेतेश्वर पुजारा 79 तो अंजिक्य रहाणे 40 रनों पर नाबाद लौटे हैं.
मैच के तीसरे दिन खेल का आकर्षण चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे की बल्लेबाजी रही. दोनों की नाबाद सांझेदारी ने टीम इंडिया के लिए एक नई उम्मीद जगा दी है. वहीं टीम इंडिया के चार में से तीन विकेट तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खाते में गए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया टीम लंच से पहले अपनी पहली पारी में 276 रन बनाकर आउट हुई.