चिली. मेज़बान चिली ने फ़ाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-1 से हराकर 99 साल बाद कोपा अमेरिका कप अपने नाम कर लिया है. मैच का फैसला पेनल्टी शूट-आउट से हुआ. फ़ुलटाइम में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई. मुकाबला पेनल्टी शूट आउट तक गया और वहां पर मेस्सी की अर्जेंटीना की टीम चूक गई जबकि चिली ने अपने फैंस के सामने खिताब अपने नाम किया.
चिली. मेज़बान चिली ने फ़ाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना को 4-1 से हराकर 99 साल बाद कोपा अमेरिका कप अपने नाम कर लिया है. मैच का फैसला पेनल्टी शूट-आउट से हुआ. फ़ुलटाइम में दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई. मुकाबला पेनल्टी शूट आउट तक गया और वहां पर मेस्सी की अर्जेंटीना की टीम चूक गई जबकि चिली ने अपने फैंस के सामने खिताब अपने नाम किया.
पेनल्टी शूटआउट के दौरान अर्जेंटीना की ओर से सिर्फ़ मेस्सी ही गोल कर पाए, जबकि हिगुएन और बानेगा निशाना नहीं लगा पाए. वहीं, चिली की ओर से फर्नान्डेज़, विडाल, अरांगुएज़ और एलेक्सी सांचेज़ ने गोल कर ख़िताब अपने नाम करने में भूमिका निभाई.