बेंगलुरु: ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 276 रनों पर ही समेट दिया. तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 213 रन बना लिए हैं.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को 276 रनों पर ऑल आउट करने के बाद टीम इंडिया 87 रनों से पीछे थी. दूसरी पारी में ओपनिंग करने आए लोकेश राहुल और अभिनव मुकुंद एक बार फिर टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. भारत को पहला झटका मुकुंद के रूप में 39 रनों के स्कोर पर लगा. मुकुंद (16) को हेजलवुड ने बोल्ड किया.
डेजलवुड ने झटके विकेट
84 रनों के स्कोर पर एक छोर से टीम की कमान संभाले हुए लोकेश राहुल भी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद चलते बने. राहुल (51) को कीफ आउट किया. विराट कोहली का बल्ला इस बार भी नहीं चल पाया और 112 रनों के स्कोर पर तीसरे विकेट के रूप में चलता किया. विराट महज 15 रनों पर हेजलवुड का शिकार बने. जल्द ही 120 रनों के स्कोर पर रविंद्र जडेजा का विकेट भी गिर गया. जडेजा का 2 रनों पर डेजलवुड ने विकेट झटका.
बढ़त
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्या रहाणे ने टीम की कमान संभाली और तीसरे दिन के खत्म होने तक दोनों खिलाड़ियों ने पांचवे विकेट के लिए अबतक 93 रनों की साझेदारी कर ली है. दिन खत्म होने तक पुजारा 79 रन और रहाणे 40 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. फिलहाल टीम इंडिया ने 126 रनों की बढ़त बना ली है.